Instagram रील्स के लिए कंपनी क्रिएटर्स को 26 लाख रुपये तक ऑफर कर रही है

इंस्टाग्राम ने रील्स बोनस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को ज्यादा पैसे देने शुरू किए हैं. हालांकि अभी भी ये सेट नहीं है कि किन्हें किस बेसिस पर पैसे मिलेंगे.

Advertisement
Instagram Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • इंस्टाग्राम रील्स के लिए कंपनी यूजर्स को दे रही है ज्यादा पैसे
  • इंस्टाग्राम रील्स के जरिए ही कंपनी टिक टॉक को दे रही है टक्कर

TikTok से टक्कर लेने के लिए इंस्टाग्राम ने Reels लॉन्च किया था. भारत में टिक टॉक बैन है, लेकिन अमेरिका में टिक टॉक बेहद पॉपुलर है. इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को रील्स बनाने के लिए काफी पैसे दे रहा है. 

टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में इंस्टाग्राम ने रील्स के लिए बोनस प्रोग्राम का ऐलान किया था. मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि 2022 में कंपनी क्रिएटर्स को 1 बिलियन डॉलर्स देगी. 

Advertisement

अब सवाल ये है कि एक इंस्टाग्राम यूजर को रील्स के लिए मैक्सिमम कितने पैसे दिए जा सकते हैं. टेक क्रंच की रिपोर्ट में एक रेडिट पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि एक यूजर को रील्स के लिए 35 हजार डॉलर्स (लगभग 26 लाख रुपये) ऑफर किए गए. हालांकि इसके लिए शर्त ये रखी गई कि रील का व्यू एक महीने में 58.1 मिलियन होने चाहिए. 

वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक छोटे क्रिएटर्स को भी अब कंपनी रील्स के लिए अच्छे पैसे ऑफर कर रही है. बताया जा रहा है कि Maddy Corbin नाम की इंस्टा यूजर जिनके फॉलोअर्स लगभग 52 हजार हैं, उन्हें 1,000 डॉलर्स ऑफर किए गए थे.  

टेक क्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि " >इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए लगातार बोनस में बढ़ोतरी की जा रही है. इतना ही नहीं, दूसरे 24 हजार इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले क्रिएटर  को 9.2 मिलियन व्यूज के लिए 8500 डॉलर्स दिए जा रहे हैं. 

Advertisement

वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके 15 हजार इंस्टा फॉलोअर्स वाले एक स्टाफ को भी इतने ही पैसे दिए हैं. हालांकि अभी कोई सेट रूल नहीं है कि किसे कंपनी कितने पैसे दे रही है. पैसे दिए जाने का क्या पैमाना है, कितने फॉलोअर्स होने चाहिए या और कितने व्यूज होने चाहिए फिलहाल क्लियर नहीं है. 

इंस्टाग्राम ने एक अमेरिकी टेक पोर्टल से कहा है कि अभी कंपनी इसे लेकर शुरुआती स्टेज में है. आने वाले समय में कंपनी इसे लेकर कुछ नए नियम लेकर आ सकती है. 

कंपनी ने ये भी कहा है कि अभी कंपनी आगे भी इसी तरह क्रिएटर्स को पैसे दे कर इसकी टेस्टिंग करती रहेगी और बाद में इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement