सरकारी एजेंसी CERT-In की जरूरी वॉर्निंग, iPhone से iPad तक, यूजर्स तुरंत कर लें ये काम

भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने एक जरूरी अलर्ट जारी किया है और Apple यूजर्स को सावधान रहने को कहा है. दरअसल, Apple के iPhone, iPad, Apple TV, Mac और Apple Vision Pro यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Apple के डिवाइस. Apple के डिवाइस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

Apple के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी है. दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने एक जरूरी अलर्ट जारी किया है. 

CERT-In के रिसर्चर ने Apple डिवाइसेस के अंदर कई सुरक्षा संबंधित Vulnerabilities को स्पॉट किया है. इनका इस्तेमाल करके साइबर स्कैमर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं. इसके बाद डेटा चोरी कर सकते हैं या फिर हैंडसेट का फुल कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisement

सुरक्षा के मद्देनजर डिवाइस को अपडेट कर लें

CERT-In की तरफ से जानकारी देते हुए बताया है कि यूजर्स को तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट कर लेना चाहिए. ये खामियों पुराने OS में पाई गई हैं. CERT-In ने बताया कि कुछ सिक्योरिटी संबंधित Vulnerabilities को डिटेस्ट किया है, जिनका इस्तेमाल करके साइबर स्कैमर्स आपको ठग सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: आ रहा Apple AI Doctor! iPhone से Watch तक में मिलेगा ये फीचर

OS में स्पॉट किए खतरनाक Vulnerabilities

CERT-In के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि ये Vulnerabilities किसी भी डिवाइस को खतरे में डाल सकती हैं, फिर चाहें वो इंडिविजुअल हों या फिर ऑर्गनाइजेशन के डिवाइसेस. जो यूजर्स iOS, MacOS, Safari और अन्य पुराने Apple प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, उनपर साइबर अटैकर्स का खतरा मंडरा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में आया iOS 18.4 का अपडेट, Apple Intelligence से मिलेगा फायदा, ये हैं नए AI फीचर्स

इस Vulnerabilities की वजह से ये Apple सॉफ्टवेयर प्रभावित हो सकते हैं. 

  • iOS: 18.4 से पुराने वर्जन, 17.7.6, 16.7.11 और 15.8.4.
  • iPadOS: 18.4 से पुराने वर्जन, 17.7.6, 16.7.11 और 15.8.4 
  • macOS: Sequoia 15.4 से पुराने वर्जन, Sonoma 14.7.5 वर्जन से पुराने वर्जन, और Ventura 13.7.5 से पुराने वर्जन 
  • tvOS: 18.4 से पुराने वर्जन 
  • visionOS: 2.4 से पुराने वर्जन 
  • Safari browser: 18.4 से पुराने वर्जन
  • Xcode: 16.3 या उससे भी पुराने वर्जन

Apple यूजर्स सेफ्टी के लिए क्या करें? 

CERT-In की तरफ से सभी Apple डिवाइस यूजर्स से कहा कि वे अपने डिवाइस को लेटेस्ट OS या सिक्योरिटी अपडेट के साथ अपडेट कर लें. ऐसे में यूजर्स अपने iPhone, iPad, Apple TV, Mac और Apple Vision Pro को सेफ रख सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement