अब सभी स्मार्टफोन में मिलेगा ये ऐप, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे डिलीट, ठगी और चोरी दोनों रोकेगा

भारत में सेल होने वाले सभी स्मार्टफोन के अंदर एक सरकारी ऐप प्री इंस्टॉल मिलेगा, जिसको डिलीट भी नहीं किया जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार के मंत्रालय की तरफ से सभी मोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों से कहा है कि वे भारत में सेल होने वाले सभी फोन में सरकारी साइबर सेफ्टी ऐप को इंस्टॉल करके दें.

Advertisement
स्मार्टफोन में प्री इंस्टॉल मिलेगा संचार साथी ऐप. (Photo: Unsplash) स्मार्टफोन में प्री इंस्टॉल मिलेगा संचार साथी ऐप. (Photo: Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

भारतीयों को जल्द ही अपने स्मार्टफोन में एक सरकारी ऐप प्री इंस्टॉल नजर आएगा. एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत सरकार की टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने निजी तौर पर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर से कहा है कि वे मोबाइल के अंदर साइबर सिक्योरिटी से सुरक्षा देने वाला सरकारी ऐप को इंस्टॉल करके दें. इस ऐप को डिलिट नहीं किया जा सकेगा. हालांकि अभी तक मंत्रालय ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

भारत में 1.2 बिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं और भारत दुनिया के बड़े मोबाइल मैन्यूफैक्चरर में से एक है. भारत सरकार के पास संचार साथी ऐप है. ये सरकारी ऐप साइबर खतरों को रोकने, चोरी/गुम फोन को ट्रैक और ब्लॉक करने और नकली मोबाइल फोनों को काले बाजार में सेल होने के रोक सकेगा.

सरकारी डेटा के मुताबिक, इस ऐप की मदद से अब तक 7 लाख गुम या चोरी किए गए स्मार्टफोन बरामद किए जा चुके हैं. इसमें से सिर्फ अक्टूबर में 50,000 फोन रिकवर हुए. DoT ने साल 2023 में संचार साथी प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: चोरी और गुम हुए 50 हजार फोन वापस मिले, सरकारी एजेंसी ने कहा- मोबाइल में होना चाहिए ये ऐप

कंपनियों को 90 दिन का समय दिया 

ये आदेश 28 नवंबर को जारी किया है, जिसकी जानकारी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दी है. नए ऐप के लिए कंपनियों को 90 दिन का समय दिया है. ऑर्डर के तहत कंपनियों को सुनिश्चित करना होगा कि संचार साथी ऐप नए मोबाइल में प्री-इंस्टॉल होना चाहिए और इसे डिसेबल या डिलीट नहीं किया जा सकेगा. 

Advertisement

संचार साथी ऐप प्ले स्टोर और आईफोन के ऐप स्टोर पर मौजूद है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

  • धोखाधड़ी कॉल / SMS / WhatsApp रिपोर्ट करना: साइबर ठगी के इरादे से कोई कॉल, SMS या मैसेज आता है तो इस ऐप से उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं. 
  • गुम हुया या चोरी हुआ मोबाइल ब्लॉक करना : अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया, तो उस हैंडसेट का IMEI नंबर ऐप में एंटर करें और उसको ब्लॉक कर दें. इसके बाद वह किसी मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाएगा. 
  • आपने नाम कितनी सिम हैं? आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं, उनकी संख्या भी इस ऐप के जरिए चेक की जा सकती है. साथ ही संदिग्ध सिम कार्ड को ब्लॉक किया जा सकेगा. 
  • फोन असली या नकलीः नया या पुराना फोन खरीद रहे हैं और देखना चाहते हैं कि वह असली या नकली. इसके लिए संचार साथी ऐप का यूज किया जा सकता है. 

पुराने फोन में अपडेट जरिए देना होगा ऐप 

जो स्मार्टपोन पहले से सप्लाई चेन में मौजूद है, उनके लिए कंपनियों को एक सॉफ्टवेयर अपडेट देना होगा और उसके बाद संचार साथी ऐप उनके फोन में भी जाकर इंस्टॉल हो जाना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नकली तो नहीं है आपका स्मार्टफोन? ये सरकारी पोर्टल दिखा देगा पूरा रिपोर्ट कार्ड

ऐपल के पास खुद का सिस्टम मौजूद 

ऐपल अपने डिवाइस में अपनी खुद के ऐप्स प्री-इंस्टॉल करता है, लेकिन उनकी पॉलिसी किसी भी सरकारी या थर्ड-पार्टी ऐप को आईफोन में इंस्टॉल करने की परमिशन नहीं देता है. बताते चलें कि ऐपल, गूगल, सैमसंग और शाओमी ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement