भारत सरकार जल्द लाने वाली है चिप वाला E-Passport, जानें क्या है ये और कैसे करेगा काम

E-Passport में माइक्रोचिप होगा जो जरूरी सिक्योरिटी डेटा को स्टोर करेगा. अभी भारत केवल प्रिंटेड पासपोर्ट को ही यूजर्स के लिए जारी करता है. E-Passport के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्योर बायोमेट्रिक डेटा होगा. 

Advertisement
E-Passport E-Passport

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • E-Passport रेगुलर पासपोर्ट का ही डिजिटल रूप
  • नया नहीं है E-Passport का कॉन्सेप्ट

भारतीय ट्रैवलर्स को जल्द माइक्रोचिप बेस्ड E-Passport मिलने वाला है. इस बारे में ट्विटर पर विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी पहले ही जानकारी दे चुके हैं. उन्होंने बताया है कि भारत जल्द सिक्योर बायोमेट्रिक डेटा के साथ E-Passport जारी करेगा. 

E-Passport में माइक्रोचिप होगा जो जरूरी सिक्योरिटी डेटा को स्टोर करेगा. अभी भारत केवल प्रिंटेड पासपोर्ट को ही यूजर्स के लिए जारी करता है. E-Passport के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्योर बायोमेट्रिक डेटा होगा. 

Advertisement

इससे ये ग्लोबली इमीग्रेशन पोस्ट पर स्मूद पैसेज को इंश्योर करेगा. E-Passport ICAO के अनुरूप होगा. इसे इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक में मैनुफैक्चर किया जाएगा. इसको लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि इस एडवांस सिक्योरिटी फीचर पासपोर्ट को जल्द जारी किया जाएगा. 

E-Passport क्या है

E-Passport रेगुलर पासपोर्ट का ही डिजिटल रूप है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप का यूज किया जाता है. ये प्रिटेंड पासपोर्ट पर मौजूद जानकारी को स्टोर रखता है. माइक्रोचिप में पासपोर्ट होल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ और दूसरी जानकारियां स्टोर होती है. 

E-Passport से इमीग्रेशन में लंबी लाइन लगने की जरूरत खत्म हो जाएगी. E-Passport को कुछ ही मिनटों में इमीग्रेशन काउंटर पर स्कैन किया जा सकता है. इससे फेक पासपोर्ट बिजनेस पर भी लगाम लगेगी क्योंकि माइक्रोचिप पर मौजूद डेटा के साथ छेड़खानी नहीं की जा सकती है. 

Advertisement

नया नहीं है E-Passport 

E-Passport का कॉन्सेप्ट नया नहीं है. इसे 120 से ज्यादा देशों में पहले से ही मौजूद है. अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के पास पहले से ही बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट सिस्टम है. 

कैसे काम करता है E-Passport 

E-Passport में एक चिप लगा होता है जो पासपोर्ट होल्डर की सारी जानकारियां स्टोर रखता है. इसे पासपोर्ट के बैक पर लगाया जाता है. इसमें 64 kilobytes स्टोरेज स्पेस होता है और ये एम्बेडेड रैक्टेंगुलर एंटीना के साथ आता है. 

शुरुआत में चिप में 30 इंटरनेशनल ट्रिप का डेटा मौजूद रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार बाद में चिप में पासपोर्ट होल्डर का पिक्चर और बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट्स मौजूद रहेंगे. अगर कोई इसे टैम्पर करता है तो पासपोर्ट ऑथेंटिकेशन फेल हो जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement