Huawei Band 10 भारत में लॉन्च, मिलेगी 14 दिनों की बैटरी लाइफ, इतने रुपये है कीमत

Huawei ने भारत में नया स्मार्ट बैंड लॉन्च कर दिया है, जो 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इस फिटनेस बैंड में 1.47-inch का AMOLED डिस्प्ले, ऑल्वेज ऑन फीचर, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग, और इमोशनल वेलबिंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह पॉलिमर और एलुमिनियम केस विकल्पों में मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
Huawei Band 10 Huawei Band 10

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

चीनी कंपनी Huawei ने भारतीय बाजार में Huawei Band 10 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि ये फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. आप इसे पॉलिमर और एलुमिनियम एलॉय केस ऑप्शन में खरीद सकते हैं. फिटनेस बैंड में 1.47-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. ये रेक्टेंगुलर स्क्रीन होगी, जिसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा. 

Advertisement

Huawei का स्मार्ट वियरेबल स्लीप हार्ट रेट वैरियेबिलिटी और स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है. Huawei Band 10 में इमोशनल वेलबिंग असिस्टेंट भी मिलता है. कंपनी ने चुनिंदा मार्केट में Huawei Band 10 को इस साल फरवरी में अनवील किया था. 

कीमत और उपलब्धता 

Huawei Band 10 को कंपनी ने भारत में 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत पॉलिमर केस ऑप्शन की है. वहीं एलुमिनियम एलॉय वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. हालांकि, कंपनी एक स्पेशल लॉन्च ऑफर दे रही है, जो 10 जून तक मिलेगा. इस ऑफर के तहत Huawei Band 10 को आप 3,699 रुपये और 4,199 रुपये में खरीद पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Huawei Pura X फ्लिप फोन लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मिलता है अनोखा डिजाइन

ये कीमत पॉलिमर और एलुमिनियम वेरिएंट की होगी. आप Huawei Band 10 को भारत में Amazon से खरीद पाएंगे. ये डिवाइस का पॉलिमर वेरिएंट ब्लैक और पिंक कलर में मिलेगा. वहीं एलुमिनियम केस ब्लू, ग्रीन, मैट ब्लैक, पर्पल और वॉइट शेड ऑप्शन मिलेगा. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Huawei Band 10 में 1.47-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें ऑल्वेज ऑन का फीचर मिलता है. इस स्क्रीन में स्वाइप और टच गेस्चर मिलता है. नेविगेशन के लिए इसमें साइड बटन भी दिया गया है. इसमें 100 प्रीसेट वर्कआउट मोड मिलता है. इसमें रनिंग, साइकलिंग, योगा, स्विमिंग और दूसरे मोड्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Huawei Watch GT 4 का कैसा है परफॉर्मेस, खरीदने से पहले देखें Review

कंपनी का कहना है कि ये बैंड स्विमिंग करने वालों के लिए बेहतर विकल्प होगा. इसमें AI फीचर्ड स्ट्रोक रिकॉग्नेशन फीचर मिलेगा. इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि 45 मिनट में ये बैंड फुल चार्ज हो जाता है. सिंगल चार्ज में ये बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement