TRAI ने बताया, कैसे पहचानें असली और नकली मैसेज? बस SMS में देखना है P, -S, -T, या -G

TRAI ने पोस्ट करके बताया है कि असली और नकली मैसेज को कैसे पहचाना जा सकता है. इसके लिए SMS हेडर के आखिर में एक वर्ड को देखना है, जो P, -S, -T, या -G होगा. कई बार साइबर क्रिमिनल्स या हैकर नकली मैसेज करके लोगों के बैंक खाते खाली कर देते हैं. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
TRAI ने पोस्ट करके बताया कि SMS असली है या फेक. (Photo: ) TRAI ने पोस्ट करके बताया कि SMS असली है या फेक. (Photo: )

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

साइबर क्रिमिनल्स और खतरनाक हैकर लोगों को शिकार बनाने के लिए अलग-अलग ट्रिक का यूज करते हैं. इनमें से एक ट्रिक फेक SMS की है, जिसके चक्कर में कई लोग फंस जाते हैं. ऐसे ही फेक और असली मैसेज को पहचानने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक पोस्ट किया है. 

TRAI ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया है कि सभी मैसेज जेनुअन नहीं होते हैं. कोई भी ऑफिशियल जैसे टेक्स्ट मैसेज को लिख सकता है. असली मैसेज की पहचान करने के लिए कुछ Suffixes (वाक्यों के आखिर में लगने वाला वर्ड) का यूज करना होगा. 

Advertisement

हेडर से पहचान सकेंगे मैसेज 

पोस्ट में बताया है कि मैसेज सेंड करने वाले हेडर्स के आखिर में अगर P, -S, -T, या -G जैसे शब्दों का यूज किया है तो वह जेनुअन हैं. P जहां प्रॉमोशनल, S- सर्विस, T-ट्रांजैक्शनल और G-गवर्मेंट है. 

TRAI का पोस्ट 

साइबर ठग ऐसे भेजते हैं SMS 

साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए उनको फेक मैसेज भेजते हैं, जिसमें वे किसी भी इमरजेंसी को दिखाते हैं, जैसे आपके रिवॉर्ड्स आज खत्म हो रहे हैं, आपके कार्ड को सेंड कर दिया है, आपके अकाउंट के लिए लॉटरी आई है, आदि. 

डर या लालच का लेते हैं सहारा 

  • आज ही KYC अपडेट करें, वरना अकाउंट बंद. 
  • आपने ₹10 लाख की लॉटरी जीती. ऐसी भाषा फेक SMS की पहचान है. 
  • SMS में अजीब सा लिंक होता है, जो आपको फेक पोर्टल पर ले जाएगा. 
  • बैंक डिटेल्स, OTP, पिन या CVV नंबर आदि मांगेगा.
     

मैसेज में इमरजेंसी दिखाने की कोशिश 

Advertisement

इसके बाद वे कस्टमर्स को कॉल, मैसेज या फिर लिंक आदि पर क्लिक करने को कहते हैं. धीरे-धीरे वे साइबर ठगों की चाल में फसते जाते हैं. इसके बाद साइबर ठग बैंक डिटेल्स और फिर OTP आदि भी एंटर करने को कहते हैं. एक्सपर्ट और बैंक सलाह देते हैं कि किसी भी अनजान शख्स या प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग ओटीपी शेयर ना करें.

साइबर ठगी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप असली और नकली मैसेज को पहचानें. साथ ही किसी भी अनजान शख्स या कंपनी के साथ अपनी बैंकिंग डिटेल्स और OTP आदि को शेयर ना करें. ऐसा करना कई बार बहुत ही भारी पड़ता है. यहां तक कि बैंक खाता खाली तक हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement