Honor X9c जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 108MP का कैमरा और 6600mAh की बैटरी

Honor X9c India launch: ऑनर भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है, जो Honor X9c होगा. इस फोन को कंपनी पहले भी टीज कर चुकी है. स्मार्टफोन 108MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आएगा. इसमें 6600mAh की बैटरी दी जा सकती है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है.

Advertisement
Honor X9c में मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा. Honor X9c में मिलेगा 108MP का प्राइमरी कैमरा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

Honor जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. पिछले दिनों चर्चा हो रही थी कि कंपनी भारत में अपना काम बंद कर सकती है. ऐसे कयासों पर रोक लगाते हुए ब्रांड ने अपने अपकमिंग फोन को टीज किया है. ब्रांड भारत में Honor X9c स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. 

हालांकि, कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है. स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इससे पहले फरवरी में फोन को टीज किया था. यानी ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ब्रांड इस फोन को टीज कर रहा है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

क्या है इस फोन में खास? 

ब्रांड इस फोन को चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुका है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन 6.78-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ें: सस्ता हो गया Honor 200 5G फोन? अब इतनी रह गई है कीमत

उस वक्त फोन को Android 14 पर बेस्ड Magic OS 8 के साथ लॉन्च किया था. उम्मीद है कि भारत में ये फोन लेटेस्ट अपडेट के साथ आएगा. हैंडसेट में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा देगी. 

स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. डिवाइस 6600mAh की बैटरी, 66W की चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें टाइम-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा के साथ Honor 200 Lite 5G लॉन्च, सेल में मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट

क्या आपको इस फोन का इंतजार करना चाहिए? 

Honor X9c ऑन पेपर एक दमदार फोन है. इसमें आपको ठीक-ठाक फीचर्स भी मिलते हैं लेकिन ये किस कीमत पर लॉन्च होता है ये बड़ा सवाल है. मार्केट में कंटीशन काफी ज्यादा है और Honor ने अब तक अपनी आफ्टर सेल सर्विस को बेहतर नहीं किया है. वहीं ब्रांड के फोन्स की प्राइसिंग भी अच्छी नहीं रही है. इन सभी पॉइंट्स की जानकारी के बाद ही पता चलेगा कि हैंडसेट वैल्यू फॉर मनी है या नहीं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement