HMD ने लॉन्च किए दो फोन्स, म्यूजिक लवर्स को किया टार्गेट, 1899 रुपये है शुरुआती कीमत

Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली HMD ने भारत में दो नए डिवाइसेस को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही फीचर फोन हैं, जो UPI पेमेंट सपोर्ट के साथ आते हैं. इनमें आपको बड़ी बैटरी, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं. डिवाइस के स्टोरेज को 32GB तक आप एक्सपैंड कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की खास बातें.

Advertisement
HMD 130 Music HMD 130 Music

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

Human Mobile Devices (HMD) ने भारतीय बाजार में दो नए फोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने फीचर फोन्स को लॉन्च किया है, जिनकी खासियत उनका स्पीकर है. ब्रांड ने HMD 130 Music और HMD 150 Music को पेश किया है, जो HMD के दूसरे फीचर फोन जैसे ही डिजाइन के साथ आते हैं. 

दोनों ही फोन्स में म्यूजिक को कंट्रोल करने के लिए एडिशनल बटन्स दी गई हैं. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन्स को इंट्रोड्यूस करने को लेकर भी जानकारी दी है. आइए जानते हैं HMD 130 Music और HMD 150 Music की खास बातें. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

दोनों ही फोन स्ट्रैच रजिस्टेंट स्क्रीन और दमदार बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं. HMD 130 Music में डुअल फ्लैशलाइट दी गई है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है. ये रिमूवेबल बैटरी है, जो टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 36 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: HMD Skyline हुआ लॉन्च, Nokia Lumia जैसा मिलता है डिजाइन, 108MP का लगा है कैमरा

HMD 130 Music में बिल्ट-इन UPI पेमेंट का फीचर मिलता है. वहीं HMD 150 Music में स्कैन एंड पेमेंट का फीचर दिया गया है. दोनों ही हैंडसेट टेक्स्ट टू स्पीच फीचर के साथ आते हैं. इनके स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन में ब्लूटूथ, FM रेडियो और म्यूजिक के लिए अलग से बटन दिए गए हैं. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

HMD 130 Music को कंपनी ने 1899 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये हैंडसेट ब्लू, डार्क ग्रे और रेड कलर में मिलेगा. वहीं HMD 150 Music को कंपनी ने 2399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये हैंडसेट लाइट ब्लू, पर्पल और ग्रे कलर में आता है. इन डिवाइसेस को आप रिटेल स्टोर, HDM.com और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Nokia के फोन बनाने वाली HMD ने लॉन्च किया सस्ता मोबाइल, इतनी है कीमत

डिवाइस पर म्यूजिक को कंट्रोल करने के लिए अलग से बटन दी गई हैं. कंपनी ने वॉल्यूम को कम और ज्यादा करने के लिए अलग से बटन दी है. इसके अलावा आपको फॉर्वर्ड और रिवर्स के साथ प्ले एंड पॉज बटन मिलती है. कुल मिलाकर कंपनी ने इस फोन के जरिए म्यूजिक लवर्स को टार्गेट किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement