आखिर क्यों गालीबाज बन गया Elon Musk का Grok AI? इसके वर्किंग मॉडल में छिपा है सीक्रेट

Grok AI Abuse Hindi Word: Elon Musk का Grok AI काफी चर्चा में है. हाल ही में इस AI ने एक यूजर्स प्रोम्प्ट का जवाब देते हुए विवादित हिंदी शब्द बोल दिए. इसके बाद यूजर्स ने इस प्रोम्प्ट और रिप्लाई को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Grok AI ने जवाब में दी गाली. Grok AI ने जवाब में दी गाली.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

Elon Musk की कंपनी xAI का Grok AI चैटबॉट चर्चा में है. इस बार चर्चा की वजह AI के बिगड़े बोल हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक X यूजर्स ने Grok से कुछ सवाल जवाब किए, उसके बाद AI ने जवाब देते हुए हिंदी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं इसके बाद उसने इन शब्दों पर माफी मांगने की बजाए कहा कि मैं तो थोड़ी सी मस्ती कर रहा था. 

Advertisement

अब सवाल आता है कि भारत समेत ग्लोबल मार्केट में ढेरों AI प्लेयर्स मौजूद हैं. इसमें ChatGPT, Gemini, DeepSeek R1 आदि के नाम भी शामिल हैं. इसके बावजूद सिर्फ Grok AI ने ही ऐसे शब्दों का क्यों इस्तेमाल किया. दरअसल, Google के Gemini और OpenAI के ChatGPT में अशोभनीय शब्दों के लिए फिल्टर्स का इस्तेमाल किया है, जबकि Grok AI को ज्यादा एडवांस्ड बनाने के लिए ऐसे फिल्टर्स से दूर रखा है. 

Grok AI को लेकर बता देते हैं कि यह मल्टीपल लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और उन भाषाओं में जवाब भी दे सकता है. यह आपकी भाषा को समझता है और उसी भाषाशैली में जवाब भी दे सकता है. इसमें अशोभनीय शब्द भी शामिल हो सकते हैं.

इसे आसान भाषा में समझें तो अगर आप लिखते हुए अभद्र भाषा या फिर गाली-गलौच के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो संभवतः Grok AI Chatbot आपको उसी तरह के अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करके जवाब दे सकता है. कुछ ऐसा ही हाल ही में हुए एक वाक्या में हुआ, जो इंटरनेट पर वायरल भी हो गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग 

Grok AI क्या है और किस मॉडल पर काम करता है  

Grok को xAI ने डेवलप किया है, जो एक एडवांस्ड कन्वर्सेशनल AI असिस्टेंट पावर्ड मॉडल पर काम करता है. इस मॉडल को लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) आर्किटेक्चर पर काम करता है. इसको साल 2023 में लॉन्च किया था और xAI बता चुका है कि इस मॉडल को डग्लस एडम्स के 'द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी के आधार ' पर तैयार किया है. 

xAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में Grok का ऐलान करते हुए कहा था, ग्रोक एक AI है जिसे द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी के आधार पर बनाया गया है, इसलिए इसका उद्देश्य लगभग किसी भी प्रोम्प्ट का उत्तर देना शामिल है. 

लोगों को दी ये सलाह 

Grok AI को इंटेलीजेंस के साथ सवालों के जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें आक्रामक तेवर भी शामिल हैं. इसलिए सलाह दी है अगर आपको मजाक आदि से नफरत है तो कृपया इसका इस्तेमाल ना करें. 

आ चुका है लेटेस्ट Grok 3 वर्जन 

Grok-1 शुरुआती वर्जन था, जिसमें 314 बिलियन एक्सपर्ट के पैरामीटर्स को शामिल किया था. फरवरी 2025 में xAI ने Grok 3 का ऐलान किया है, जो अपने पुराने वर्जन की तुलना में 10 गुना ज्यादा ट्रेनिंग पाने वाला प्लेटफॉर्म है. इसको ऐसे डिजाइन किया था ताकि वह इंसान की तरह भाषा का इस्तेमाल कर सके और रीजनिंग और प्रोब्लम को सुलझा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jio का स्पेशल प्लान, जितना चाहें उतना खर्च करें इंटरनेट डेटा

इस मॉडल को कानूनी फाइलिंग सहित विशाल डेटासेट पर ट्रेन किया गया है, जिसमें xAI के मेम्फिस सुपरकंप्यूटर का यूज किया है.  इस सुपरकंप्यूटर में लगभग 2 लाख GPU हैं, जो इसे सबसे बड़े AI प्रशिक्षण क्लस्टरों में से एक बनाता है. 

ट्रेनिंग डेटा और फाइन-ट्यूनिंग

Grok AI को बिना सेंसर किए गए इंटरनेट डेटा पर ट्रेन किया गया है. ऐसे में यह कभी-कभी असभ्य भाषा का उपयोग कर सकता है. Elon Musk का Grok AI बहुत ज्यादा आपत्तिजनक जवाब देना जारी रखता है, तो यह Microsoft के Tay चैटबॉट की तरह बंद भी हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement