भारतीय यूट्यूबर्स की बल्ले-बल्ले! गूगल ने तीन साल में दिए 21 हजार करोड़ रुपये

Google के प्लेटफॉर्म YouTube ने कई लोगों को मालामाल बना दिया है. इस साल मई में यूट्यूब सीईओ नील मोहन बता चुके हैं कि भारत में बीते साल तीन साल के दौरान क्रिएटर्स को 21 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. आने वाले दिनों में भी बड़ी रकम इनवेस्टमेंट का वे ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement
Youtube पर वीडियो डालकर कई लोगों ने कमाई लाखों-करोड़ो. (File Photo: AFP) Youtube पर वीडियो डालकर कई लोगों ने कमाई लाखों-करोड़ो. (File Photo: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

YouTube और भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. आज के दौर में बहुत से लोग अपना यूट्यब चैनल चला रहा हैं. यूट्यूब ने बताया कि वह बीते तीन साल में भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स को 21 हजार करोड़ रुपये की पेमेंट कर चुका है. 

यूट्यूब के सीईओ नील मोहन इस साल मई महीने में आयोजित इवेंट के कंटेंट क्रिएटर्स को मिलने वाली पेमेंट के बारे में बताया. नील मोहन के मुताबिक, बीते तीन साल में भारतीय क्रिटर्स, कलाकारों और मीडिया कंपनियों को 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की पेमेंट हो चुकी है. 

Advertisement

10 करोड़ चैनल्स तैयार हुए 

भारतीयों में यूट्यूब को लेकर बढ़ती पॉपुलैरिटी को लेकर नील बता चुके हैं कि भारत में बीते साल की 10 करोड़ चैनल्स अपलोड हुए, उनमें से 15 हजार क्रिएटर्स 10 लाख सब्सक्राइबर की संख्या पार कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 27 साल का अरबपति YouTuber लॉन्च कर रहा है अपनी फोन कंपनी

अपना टैलेंट दिखाने का खास प्लेटफॉर्म 

सीईओ पहले ही बता चुके हैं कि किसी क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब  दुनियाभर के व्यूअर्स से कनेक्ट करने का जरिया बना चुका है. उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जितनी अच्छे तरीके से इसका फायदा उठा पा रहा है, जबकि ऐसा करने वाले बहुत ही कम देश हैं. 

इनवेस्टमेंट की तैयारी 

नील मोहन ने मई में बताया था कि उनका प्लेटफॉर्म भारतीय क्रिएटर्स इकोनॉमी में और इनवेस्टमेंट करने जा रहे हैं. उनके मुताबिक, आने वाले दो साल में 850 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट की जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: YouTube से कमाई न होने पर यूट्यूबर बनी चोर, रिश्तेदार के घर से उड़ाए ₹10 लाख के गहने, जेल भेजी गई

Youtube चैनल्स से कमाई कैसे करें 

YouTube चैनल्स से कई क्रिएटर्स लाखों-करोड़ो रुपये कमा रहे हैं. आप भी अपना चैनल्स बनाकर उससे कमाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करें, उसके बाद यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनें, जिसमें कुछ शर्ते होती हैं. उन शर्तों का पूरा करने के बाद आप एडसेंस से कमाई कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement