Google यूजर्स को झटका! इस साल बंद हो जाएगी ये सर्विस, आप भी तो नहीं करते हैं यूज?

Google अपनी एक सर्विस को बंद करने वाला है. इस सर्विस का यूज करने वाले यूजर्स को Chat पर स्विच करने के लिए कहा गया है. जानिए आप पर इसका क्या असर पड़ेगा.

Advertisement
Google Google

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • नवंबर में बंद हो जाएगी गूगल की ये सर्विस
  • गूगल Hangouts को कर रहा है बंद

टेक जायंट Google अपनी एक सर्विस को बंद करने जा रहा है. Google इस साल Hangouts को बंद कर देगा. इससे पहले वर्कस्पेस यूजर्स के लिए इसे फरवरी में बंद कर दिया गया था. अब गूगल फ्री, पर्सनल Hangouts यूजर्स को Chat पर मूव कर रहा है.

Google ने अपने ब्लॉग में बताया कि जो यूजर्स अभी Hangouts मोबाइल ऐप का यूज कर रहे हैं उन्हें Chat पर मूव करने का प्रांप्ट मिलेगा. वैसे यूजर्स जो Hangouts को वेब Gmail पर यूज करते हैं उन्हें चैट में स्विच करने के लिए जुलाई तक नहीं कहा जाएगा.

Advertisement

हालांकि, Hangouts को डेस्कटॉप पर नवंबर तक यूज किया जा सकता है. गूगल ने कहा है वो कम से कम एक महीने पहले यूजर्स को Hangouts साइट से चैट पर ट्रांसफर करने को लेकर वार्न करेगा. आपको बता दें कि गूगल चैट GChat (या गूगल टॉक) नहीं है. 

ये भी पढ़ें:- Google ने लॉन्च किया बैटरी से चलने वाला सिक्योरिटी कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

इसे इस महीने की शुरुआत में ही बैन कर दिया गया था. कंपनी ने Hangouts से चैट में यूजर्स को मूव करने को लेकर सबसे 2018 में बताया था. इसके बाद इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए साल 2020 में फ्री कर दिया गया था. 

ऐसे में अगर आप अभी भी Hangouts यूज कर रहे हैं तो गूगल ऑटोमैटिकली आपकी पुरानी बातचीत को चैट पर ट्रांसफर कर देगा. इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स को Takeout सर्विस का भी ऑप्शन दिया है. इससे यूजर्स हैंगआउट डेटा को नवंबर में इसे बंद होने से पहले डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

Chat में स्विच करने वाले यूजर्स के लिए Google ने कहा है कि ये कई फीचर्स को जारी कर रहा है. जिससे डायरेक्ट कॉल करने के अलावा, इन-लाइन थ्रेड स्पेस क्रिएट किया जा सकता है. इसके अलावा मल्टीपल इमेज शेयर या देखे जा सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement