Google का नया AI बग हंटर सिस्टम, पहली ही टेस्टिंग में खोज निकाली 20 बड़ी खामियां

Google ने AI की मदद से पहली टेस्टिंग के दौरान 20 नए सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटीज को डिटेक्ट किया है, जो अलग-अलग ओपेन सोर्स के अंदर मौजूद हैं. ये रिपोर्ट हाल ही में लॉन्च किए गए Google के AI बेस्ड Bug Hunter Big Sleep ने दी है. इसकी जानकारी खुद Google में सिक्योरिटी वाइस प्रेसिडेंट ने पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
Google ने पहली AI टेस्टिंग में खोज निकाली 20 बड़ी खामियां Google ने पहली AI टेस्टिंग में खोज निकाली 20 बड़ी खामियां

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

Google के Big Sleep ने एक बड़ी जानकारी दी है. बताया है कि इस सिस्टम ने अपनी पहली ही टेस्टिंग में कुछ सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटीज की रिपोर्ट की है. रिपोर्ट में करीब 20 अलग-अलग खामियों के बारे में बताया है, जो ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर में है. 

Google में सिक्योरिटी के वाइस प्रेसिडेंट Heather Adkins ने सोमवार को X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया है कि LLM बेस्ड वल्नेरेबिलिटी रिसर्चर बिग स्लीप ने पॉपुलर ओपेन सोर्स के अंदर 20 अलग-अलग खामियों की रिपोर्ट की है.  

Advertisement

Google की इन दो टीम ने मिलकर किया है तैयार

Adkins ने आगे बताया है कि Big Sleep को कंपनी के AI डिपार्टमेंट DeepMind के साथ उसकी हैकर्स इलीट टीम Project Zero ने मिलकर डेवलप किया है. अधिकतर ओपेन सोर्स, जिनके अंदर कमजोरियों को पाया है, वे ऑडियो और वीडियो लाइब्रेरी FFmpeg और Image-Editing Suite ImageMagick के अंदर हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus ने किया सेल का ऐलान, सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन, टैबलेट और बड्स  

Google ऑफिसर ने किया पोस्ट 

हालांकि अभी तक हमें इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इन वल्नेरेबिलिटीज को फिक्स किया है या नहीं. ना ही ये पता चला कि इन वल्नेरेबिलिटीज की वजह से क्या नुकसान हो रहा था. लेकिन इतना जरूर पता चल गया है कि Google का Big Sleep काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है.  

Advertisement

 Royal Hansen ने किया पोस्ट 

Google के इंजीनियरिंग सेक्शन के वाइस प्रेसिडेंट Royal Hansen ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया है कि हमारे एजेंट ने कई वल्नेरेबिलिटीज को डिटेक्ट किया है. साथ ही उन्होंने इन सभी की जानकारी अपने पोस्ट में दी है. लिंक पर क्लिक करके आप वल्नेरेबिलिटीज की लिस्ट भी देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement