गूगल प्रोडक्ट्स और खास कर Pixel फैंस इन दिनों जोर शोर से Pixel स्मार्ट वॉच का इंतजार कर रहे हैं. काफी पहले से ये खबर आ रही है कि गूगल स्मार्ट वॉच पर काम कर रहा है और ये मार्केट में जल्द ही दस्तक दे सकता है.
गौरतलब है कि गूगल ने Fitbit को 2.1 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था. फिटबिट वेयरेबल कंपनी है जो फिटनेस बैंड और स्मार्ट वॉच बनाती है. ऐसे में ये तो साफ है कि कंपनी Pixel Watch ले कर आ सकती है.
इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel Watch को Rohan कोडनेम के साथ डेवेलप किया जा रहा है. हालांकि ये Fitbit की टीम नहीं, बल्कि गूगल की ही दूसरी टीम कर रही है.
Pixel Watch के कुछ रेंडर्स टिप्स्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. पॉपुलर टिप्सटर Jon Prosser ने Google Pixel वॉच के कुछ मार्केटिंग पिक्चर्स पोस्ट की हैं. राउंड डिस्प्ले है और इसमें किसी तरह के बेजल्स नहीं हैं.
सर्कुलर डायल के साइड में एक सर्कुलर नॉब भी है जो ऐपल वॉच के क्राउन से मिलता जुलता ही दिख रहा है. सॉफ्टवेयर फ्रंट पर इसमें काफी फीचर्स मिल सकते हैं, क्योंकि यहां कंपनी फिटबिट के एक्स्पीरिएंस का भी फायदा उठाना चाहेगी.
इस वॉच में हार्ट मॉनिटर, मैप्स इंटिग्रेशन सहित स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटर, स्लीप अनालिसिस, हार्टबीट अलर्ट, स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Pixel Watch स्लीक डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें सैसमंग का कस्टम मेड चिपसेट दिया जा सकता है. बता दें कि Galaxy Watch में सैमसंग कस्टम चिपसेट Exynos W920 दिया जाता है. इसी चिपसेट को गूगल Pixel Watch के लिए कंपनी कस्टमाइज करके दे सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel Watch की कीमत Fitbit लाइअप से ज्यादा होने की उम्मीद है. इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. ऐपल वॉच की तरह ही Pixel Watch के साथ कंपनी इसकी ऐक्सेसरीज भी लॉन्च कर सकती है.
गूगल के पास स्मार्ट वॉच के लिए WearOS है जिसे FitBit इंटिग्रेशन के साथ Pixel स्मार्ट वॉच में दिया जा सकता है. दिलचस्प ये है कि Google Wear OS के साथ ही सैमसंग ने इस बार Galaxy Watch 4 सीरीज लॉन्च की है.
aajtak.in