Google भारत में अपनी सबसे लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी लॉन्चिंग को लेकर खुद कंपनी ने सोशल मीडिया पर टीजर जारी किया है. भारत में 21 अगस्त को Pixel 10 सीरीज लॉन्च होगी. इससे एक दिन पहले 20 अगस्त को Google का बड़ा इवेंट न्यूयॉर्क में होगा, उस दौरान Pixel 10 की ग्लोबल लॉन्चिंग होगी.
वैसे तो इस लेटेस्ट सीरीज के तहत Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold हैंडसेट को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन भारत में इनसे कौन-कौन से डिवाइस 21 अगस्त को लॉन्च होंगे, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है.
एक दिन पहले न्यूयॉर्क में होगी लॉन्चिंग
Google India ने X प्लेटफॉर्म पर Pixel 10 का टीजर पोस्ट किया है. पोस्ट के मुताबिक, गुरुवार को न्यू मॉडल्स अनवील होंगे. इससे पहले कंपनी न्यूयॉर्क में अपनी Pixel 10 सीरीज को अनवील करेंगे, जिसके लिए न्यूयॉर्क में Made by Google event का आयोजन किया जा रहा है, जो रात 10:30 बजे होगा. ऑफिशियल लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को ऑफिशियल YouTube चैनल्स पर होगी.
Google India का पोस्ट
Google Pixel 10 सीरीज में मिलेंगे कई अपग्रेड्स
Google Pixel 10 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले हैंडसेट में बीते साल लॉन्च किए गए Google Pixel 9 लाइनअप की तुलना में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. लीक्स रिपोर्ट्स में न्यू मॉडल्स को लेकर कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं.
Pixel 10 Pro में हो सकते हैं ये फीचर्स
Android Headlines के मुताबिक, Pixel 10 Pro हैंडसेट में 6.3-inch LTPO OLED डिस्प्ले का यूज किया जा सकता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
Pixel 10 Pro XL में 6.8 Inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें भी LTPO OLED पैनल का यूज किया जा सकता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
Pixel 10 Pro Fold फोन भी होगा लॉन्च
Pixel 10 Pro Fold को भी इस साल लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में Samsung और Vivo का जैसे फोल्ड स्टाइल देखने को मिलता है. हालांकि इसके कॉर्नर कर्व्ड हैं, जो इसे दूसरे कंपनियों के हैंडसेट से अलग बनाते हैं.
aajtak.in