Google Pixel 10 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये स्मार्टफोन सीरीज अगले महीने यानी अगस्त की 20 तारीख को लॉन्च होगी. Made By Google इवेंट में कंपनी इस सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें कई स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे. लॉन्च से पहले अपने स्मार्टफोन्स का डिजाइन रिवील करना, गूगल का अपना स्टाइल है.
जहां ऐपल और दूसरे ब्रांड्स अपने फोन के स्पेक्स और डिजाइन पर सस्पेंस बनाए रखते हैं. वहीं Google इसके ठीक उलट अपने फोन्स के डिजाइन और डिटेल्स को लॉन्च से पहले रिवील कर देता है. ऐसा ही कुछ कंपनी ने Pixel 10 Pro के साथ किया है.
कंपनी ने Google Store पर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें Pixel 10 Pro को टीज किया है. ये हैंडसेट पिछले वर्जन यानी Pixel 9 Pro जैसा ही दिखता है. इसमें आपको वर्टिकल पिल शेप्ड कैमरा आइलैंड देखने को मिलता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Google का खास ऑफर, फ्री मिल रही है 23,400 रुपये की AI सर्विस
Pixel 10 Pro का कैमरा प्रोपोर्शन Pixel 9 Pro जैसा ही होगा. ये फोन मैट ब्लैक पैनल के साथ आएगा, जिस पर Google लोगो सेंटर में मिलेगा. इसके अलावा आपको ग्लॉसी फ्रेम के साथ फोन मिलेगा. टीजर में पावर और वॉल्यूम रॉकर की पोजिशन भी रिवील की गई है, जो राइट साइड में मिलेगा.
Google Pixel 10 Pro का मूनस्टोन कलर वेरिएंट टीज किया गया है. बता दें कि ये फोन 20 अगस्त को लॉन्च होगा. हालांकि, भारत में कंपनी इसे 21 अगस्त को लॉन्च करेगी. फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस सीरीज में कंपनी Pixel 10, Pixel 10 Pro, 10 Pro XL और 10 Pro Fold को लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, Fold समेत ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
इसके अलावा ब्रांड Pixel Watch 4 को भी लॉन्च करेगा. ये सभी फोन्स Android 16 के साथ आएंगे, जिसमें AI का इंटीग्रेशन पहले के मुकाबले और ज्यादा मिलेगा. Pixel 10 Pro में कंपनी 48MP के मेन लेंस के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है.
aajtak.in