करोड़ों यूजर्स को बदलना पड़ सकता है अपना Android फोन, ये है Google का लेटेस्ट अपडेट

Google का Play Integrity API जल्द ही लागू किया जाएगा, जिसके बाद करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर असर पड़ेगा. Android 12 या उससे भी पुराने वर्जन का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल यूजर्स को अपना हैंडसेट चेंज भी करना पड़ सकता है. पुराने वर्जन पर चलने वाले हैंडसेट पर कई ऐप्स का सपोर्ट बंद हो सकता है.

Advertisement
Google का नया Android update Google का नया Android update

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं. अब इस साल कई यूजर्स को नया स्मार्टफोन खरीदना पड़ सकता है. दरअसल, जो Android 12 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन चला रहे हैं, उनके लिए एक जरूरी खबर है. 

Google Play Integrity API की तरफ शिफ्ट होने जा रहा है, जो एक खास तरह का टूल है. यह टूल्स डेवलपर्स के लिए काम करता है और फ्रॉड, बॉट आदि को डिटेक्ट करता है. 

Advertisement

Google ने किया दावा, मिलेगा अनऑथराइज्ड एक्सेस से छुटकारा 

Google ने इसको लेकर दावा किया है कि जो Apps इस सिस्टम का यूज करेंगे उनको अनऑथराइज्ड यूसेज से छुटकारा मिल जाएगा. Google का ये भी दावा है कि ऐप्स को औसतन 80 परसेंट तक के अनऑथराज्ड यूज से छुटकारा मिल सकता है. 

पुराने Android यूजर्स पर पड़ेगा असर 

हाल ही में पता चला है कि यह टेक्नोलॉजी Android 13 और उससे पुराने Android वर्जन पर कैसे काम करती है. पुराने OS वर्जन पर कई ऐप्स का सपोर्ट बंद भी हो सकता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2025 यानी इस महीने से Play Integrity API  के अपडेट को अनिवार्य कर दिया जाएगा. यहां डेवलपर्स देख सकेंगे कि उनके ऐप्स अलग-अलग एंड्रॉयड वर्जन पर कैसे काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

Advertisement

न्यू API से मिलेगा फायदा, सिक्योर होंगे ऐप्स 

न्यू API को लेकर दावा किया है कि Play Integrity API  की मदद से ऐप्स पर ज्यादा फास्ट एक्सपीरियंस मिलेगा, यह ज्यादा सिक्योर भी होगा. इसके अलावा Android 12 या उससे पुराने वर्जन पर कई ऐप्स काम करना भी बंद कर सकते हैं. 

करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा असर 

Google की लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, टोटल Android फोन यूजर्स में करीब आधे यूजर्स के पास ही Android 13 या उसके बाद का लेटेस्ट वर्जन है. करीब 20 करोड़ यूजर्स Android 12 या Android 12L पर काम कर रहे हैं. Google की तरफ से दोनों ही वर्जन के लिए सिक्योरिटी पेच प्रोवाइड कराना बंद कर दिया गया है. इसके बाद कई यूजर्स पर साइबर अटैक का खतरा बढ़ सकता है. 

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा

बदलना पड़ सकता है पुराना हैंडसेट 

Android 12 या उससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन लिए या तो मोबाइल मैन्युफैक्चरर नया अपडेट प्रोवाइड कराएं, जो काफी महंगा फैसला साबित हो सकता है. अगर यूजर्स अपने हैंडसेट को Android 13 या उससे ऊपर के वर्जन के साथ अपडेट नहीं कर पाते हैं तो उन्हें जल्द ही अपने हैंडसेट को बदलना पड़ सकता है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement