Google I/O 2025: गूगल का आज बड़ा इवेंट, न्यू Android, AI और XR समेत बहुत कुछ होगा लॉन्च

Google I/O 2025 की शुरुआत आज से होने जा रही है. भारतीय समयनुसार यह इवेंट रात 10:30बजे होगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी न्यू Android वर्जन, AI, AI इंटीग्रेशन और XR हैंडसेट आदि के बारे में जानकारी देगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Google I/O 2025 Google I/O 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

Google I/O 2025 की आज से शुरुआत होने जा रही है, जो दिन चलेगा. भारतीय समयनुसार यह इवेंट आज (मंगलवार) रात 10:30 बजे होगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी कई बड़े ऐलान करेगी, जिसमें न्यू Android 16, AI और XR आदि के बारे में बताया जाएगा. बीते सप्ताह कंपनी Android Show में Android 16 के कई फीचर्स का खुलासा कर चुकी है और आज उसके बारे में और ज्यादा डिटेल्स को शेयर कर सकती है. 

Advertisement

Google I/O 2025 के दौरान कंपनी अपडेटेड Gemini 2.5 pro के इंटीग्रेशन के बारे में डिटेल्स शेयर कर सकती है. साथ ही Android फोन्स में मिलने वाले कई अन्य ऐप्स में AI इंटीग्रेशन की भी जानकारी दे सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Android 16 के कई फीचर्स से उठ चुका है पर्दा 

बीते बुधवार को Android Show: I/O Edition हो चुका है, जिसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स को अनवील कर चुकी है. Google ने न्यू सिक्योरिटी फीचर्स को इंट्रोड्यूस्ड किया है, जो मोबाइल यूजर्स को फोन कॉल के दौरान होने वाले स्कैम्स से बचाने का काम करेगा, जो Android 16 के साथ काम करेगी. 

यह भी पढ़ें: Google ने उड़ाया iPhone का मजाक, लीक डिजाइन को बताया कॉपी

फोन कॉल्स के दौरान रेस्ट्रिक्ट होंगी सर्विस 

नए अपडेट के बाद कंपनी फोन कॉल्स के दौरान कुछ एक्शन को बंद कर देगी. अक्सर देखा गया है कि अनजान नंबर्स से आने वाली कॉल्स की मदद से साइबर स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते हैं. 

Advertisement

AI को लेकर बड़ी तैयारी 

Google अपने दूसरे प्रोडक्ट में AI को शामिल करने का प्लान बना रहा है, जिसके बाद यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. कई प्रोडक्ट में Gemini Generative AI Chatbot और उसकी सर्विस को शामिल किया जा सकता है. AI का ये इंटीग्रेशन Search से लेकर Google Maps तक शामिल किया जा सकता है. 

Project Astra और AI एजेंट्स

Google I/O 2025 के दौरान Project Astra को भी पेश किया जा सकता है, जो एक स्मार्ट वॉयस और विजुअल असिस्टेंस है. इसके अलावा Project Mariner जैसे AI एजेंट्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है, जिसे खासतौर से कंज्यूमर्स और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज

Extended Reality (XR) की मिलेगी डिटेल्स 

Google के इस अपकमिंग इवेंट्स के दौरान Android XR को लेकर नए अपडेट्स दिए जा सकते हैं. Android XR, असल में एक Mixed Reality प्लेटफॉर्म है. जिसे Samsung और Qualcomm को लेकर तैयार किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement