Google लाया और पावरफुल AI, Gemini 2.5 Pro से मिलेगा नेक्स्ट लेवल का सर्च

Google ने दो नए AI फीचर को पेश किया है, जिसमें एक Gemini 2.5 Pro और दूसरा Deep Search फीचर है. दोनों ही पावरफुल फीचर के साथ आते हैं, लेकिन अभी ये अमेरिका के लिए उपलब्ध हैं. Gemini 2.5 Pro की मदद से रीजनिंग और रिसर्च आदि का काम भी कर सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Google का Gemini यूज करता हुआ युवक. (Credit: Created using Grok AI) Google का Gemini यूज करता हुआ युवक. (Credit: Created using Grok AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

Google ने अब नया AI वर्जन रोलआउट कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स को और बेहतर सर्च रिजल्ट और ज्यादा पावरफुल फीचर मिलेंगे. इसका नाम Gemini 2.5 Pro है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से डीप सर्च, मैथमैटिक्स, रीजनिंग और रिसर्च आदि का काम कर सकेगा. इसे सर्च के अंदर AI Mode में यूज कर सकेंगे. इसे अभी अमेरिका के लिए जारी किया है और यह सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है.

Advertisement

Google ने Gemini 2.5 Pro के साथ रिसर्च का काम करने के लिए Deep Search फीचर को भी जारी किया है. दोनों ही फीचर को Google AI Pro और AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए अमेरिका में एक्सेस करने को मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स अपने सर्चिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर और यूजफुल बना सकेंगे. 

अमेरिका में आज से ही सब्सक्राइबर्स, सर्च में जाकर AI Mode के अंदर जाकर आसानी से Gemini 2.5 Pro model में स्विच कर सकेंगे. यह मोड आसानी से मुश्किल सवाल, मैथ्स, रीजनिंग या कोडिंग आदि के काम को कर ककेगा.

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं या नहीं? iPhone और Apple Watch में आ रहा कमाल का AI फीचर 

Google ने जारी किया Deep Search

Google ने Deep Search को भी रोलआउट कर दिया है, इस टूल की मदद से यूजर्स रिसर्च बेस्ड काम कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर और डीप कंटेंट रिजल्ट के रूप में मिलेगा. करियर रिसर्च, फाइनेंशियल प्लानिंग या एकेडमिक स्टडी, डीप सर्चिंग के लिए आप Deep Search का यूज कर सकते हैं. यह टूल कई घंटों का काम बड़ी ही आसानी से कुछ सेकेंड में कंप्लीट कर देता है. यह मोड अभी सिर्फ अमेरिका के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुनिया का पहला AI रेस्टोरेंट और बावर्ची, इस शहर से होगी शुरुआत

क्या एआई मोड भारत में उपलब्ध है?

AI Mode भारत में दस्तक दे चुका है, जो कई लोगों को सर्चिंग में भी नजर आने लगा है. इसको लेकर कंपनी को काफी सारी उम्मीदें हैं. यह आपको सभी इंफोर्मेशन को आर्टिकल और वीडियो में उठाकर, एक ही जगह पर लिखकर दिखाता है. यह कंटेंट हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में देखा जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement