Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावानी! फटाफट कर लें ये काम वर्ना होगा भारी नुकसान

Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है. Google Chrome यूजर्स को कुछ ब्राउजर एक्सटेंशन को हटा देना चाहिए. ये एक्सटेंशन यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स की चोरी कर रहे हैं. एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि इन एक्सटेंशन को लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Advertisement
Chrome Chrome

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

Google Chrome यूजर्स को एक बार फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. इसको लेकर एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है. ये चेतावनी फेमस एंटी-वायरस कंपनी McAfee की तरफ से आई है. इसमें कई Google Chrome एक्सटेंशन को लेकर चेतावनी दी गई है. 

Google Chrome के ये एक्सटेंशन मैलवेयर के साथ आते हैं. इसमें सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि इन सभी एक्सटेंशन को 14,00,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. इस वजह से Google Chrome यूजर्स को तुरंत इन एक्सटेंशन को हटा देना चाहिए.

Advertisement

अगर आप भी इन एक्सटेंशन का यूज अपने क्रोम में कर रहे हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें. McAfee ने रिपोर्ट में बताया कि इन एक्सटेंशन की वजह से यूजर्स के ब्राउजिंग हैबिट्स को लगातार ट्रैक किया जाता है. इससे यूजर्स जब किसी ई-कॉमर्स साइट को विजिट करते हैं तो ये कुकीज के तौर पर आते हैं. 

bleepingcomputing.com की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये Chrome एक्सटेंशन अपने फंक्शन को परफॉर्म करते हैं. लेकिन, इसके अलावा वो डेटा की भी चोरी करते रहते हैं. आम तौर पर यूजर्स गूगल क्रोम में ही अपने कार्ड्स सेव्ड रखते हैं. ऐसे में मुमकिन है हैकर्स आपके कार्ड डिटेल्स को भी निशाना बना सकते हैं. दिक्कत की बात ये है कि इस डेटा चोरी के बारे में यूजर्स को कभी पता नहीं चल पाता है और बाद में साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के कार्ड से पैसे उड़ा लेते हैं. 

Advertisement

इन Google Chrome एक्सटेंशन को हटा दें:-


- Netflix Party (netflixparty1.com)

- Netflix Party

- FlipShope — Price Tracker Extension

- Full Page Screenshot Capture — Screenshotting

- AutoBuy Flash Sales


सेफ रहने के लिए क्या करें?

आप कुछ सेफ्टी मीजर को फॉलो करके इन मैलवेयर वाले एक्सटेंशन से सेफ रह सकते हैं. किसी अनसिक्योर एक्सचेंशन को क्रोम-ब्राउजर से हटा दें. इसके अलावा डाउनलोड किए गए एक्सटेंशन को समय-समय पर चेक भी करते रहें. क्रोम के बाहर से किसी एक्सटेंशन को डाउनलोड करने से बचें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement