Google Chrome का Logo 8 साल बाद हुआ चेंज, यूजर्स ने कहा इससे अच्छा न ही बदलते

8 साल बाद Google Chrome के लोगो को चेंज किया जा रहा है. लेकिन, यूजर्स को ये कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. इस वजह इसको लेकर ट्विटर पर जमकर मीम शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisement
Google Chrome Google Chrome

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • इंटरनेट ब्राउजर है Google Chrome
  • 8 साल बाद हो रहा है लोगो में बदलाव

Google Chrome अपने लोगो को चेंज करने वाला है. लगभग 8 साल बाद Google Chrome के लोगो को चेंज किया जा रहा है. इससे पहले कंपनी ने साल 2014 में लोगो को चेंज किया था. हालांकि, ये बदलाव यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. 

इसको लेकर यूजर्स ट्विटर पर मीम भी शेयर कर रहे हैं. दरअसल Google Chrome के लोगो में काफी कम बदलाव किया गया है. इस वजह से ये पुराने लोगो की तरह ही दिख रहा है. जिसको लेकर मजाक बनाया जा रहा है. 

Advertisement

यहां पर आपको ऐसे ही कुछ मीम्स दिखा रहे हैं जो Google Chrome के नए लोगो के बाद यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किए हैं. इसको लेकर ट्विटर हैंडल swatic12 की ओर से एक मीम शेयर किया गया है जिसमें दोनों लोगो को देकर नीचे कहा जा रहा है ऐसा लगता है कुछ कराया नहीं है पर कराया है. 

ट्विटर हैंडल cricketpun_duh ने नए लोगो की तुलना जापान के फ्लैग रिडिजाइन से कर दी. यूजर _gayatrii ने इसमें अनिल कपूर की भी एंट्री करवा दी. 

नए लोगो पर ट्विटर हैंडल GoggleWalaMemer ने भी एक मीम शेयर किया है जिसमें कहा गया है दोनों अलग होते हैं क्या. 

यूजर ने नए लोगो को डिजाइन करने वाले डिजाइनर को लेकर भी मीम शेयर किया है. ट्विटर हैंडल akshaymarch7 की ये मीम देखिए. 

नए गूगल क्रोम डिजाइन को देखकर ट्विटर हैंडल zhr_jafri ने लिखा है थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुने. ऐसे ही कुछ और मीम्स देखिए. 

Advertisement

आपको बता दें गूगल क्रोम का ये बदलाव फिलहाल सभी यूजर्स को नहीं नजर आ रहा है. अभी इसे गूगल क्रोम के डेवलपर वर्जन Chrome Canary में देखा जा सकता है, लेकिन अगले कुछ महीनों में इस सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement