Google ने बंद कर दिया यह फीचर, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से हुआ गायब, नहीं कर पाएंगे अब यूज

Google Assistant Snapshot: गूगल ने अपनी एक फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से हटा दिया है. कुछ दिनों पहले तक आपके फोन में मौजूद यह फीचर अब शायद आप यूज नहीं कर पाएंगे. जानिए क्या है Google Assistant Snapshot, जिसे अब कंपनी ने हटा दिया है.

Advertisement
Google Google

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • गूगल ने रिमूव किया Google Assistant Snapshot
  • डिस्कवर पेज पर मिलता था यह फीचर
  • इस साल की शुरुआत में गूगल ने दी थी बंद करने की जानकारी

Google ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से एक फीचर को हटा दिया है. साल 2018 में इंट्रोड्यूश हुआ Google Snapshot फीचर अब आपको अपने फोन में नहीं मिलेगा. 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने आखिरकार इस फीचर को रिमूव कर दिया है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर मिलने वाला यह फीचर काफी काम का था, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानकारी थी.

Advertisement

यह फीचर आपके Google Assistant स्क्रीन पर इनबॉक्स की तरह नजर आता था. इस पर क्लिक करने यूजर्स को उनकी करेंट इन्फॉर्मेंशन आसानी से मिलती थी. मसलन- अपॉइंटमेंट, वेदर फोरकास्ट, ट्रैफिक और रिमाइंडर जैसी डिटेल्स आपको एक क्लिक पर स्क्रॉलेबल इंटरफेस के साथ मिलती थी.

बहुत काम का था यह फीचर

यह छोटा और बहुत ही यूजफुल फीचर था. हालांकि, अगर आपको इस फीचर की जानकारी नहीं हो तो शायद ही अभी आपकी नजर इस पर पड़ी होगी. बहुत से एंड्रॉयड यूजर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं थी. इस साल की शुरुआत में गूगल ने अपने ऐप पर दिए एक नोटिस में बताया था कि Snapshot फीचर जल्द 'चला' जाएगा.

हालांकि, उस वक्त गूगल ने इसके लिए कोई फ्रेम डेट नहीं दी थी और अब मिड-अप्रैल 2022 में गूगल ने इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से हटा दिया है. यह फीचर आपको गूगल के डिसकवर पेज पर मिलता था. 

Advertisement

पहले भी कई फीचर हो चुके हैं बंद

टेक्नोलॉजी दिग्गज ब्रांड यूजर्स को उन ऐप्स से रू-ब-रू रखना चाहता है, जो उन्हें पसंद आ रहे हों. इससे पहले भी कई ऐसे ऐप्स है जिन्हें गूगल ने बंद कर दिया. कंपनी ने साल 2012 में Google Now नाम का एक फीचर जोड़ा था, जो डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट का काम करता था. 

समय के साथ इस फीचर की जगह Google Assistant ने ले ली और इसके विजुअल इन्फो कलेक्शन की जगह Snapshot ने ले दी थी. हालांकि, गूगल ने अब Snapshot को भी बंद कर दिया है. इसके लिए कंपनी ने एक सपोर्ट पेज जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि आप अपने उन डेटा को कहा पा सकते हैं. इसका सबसे आसान तरीका, गूगल असिस्टेंट का यूज करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement