सबसे पहले इस शख्स ने बनाई Ghibli इमेज और इंटरनेट पर वायरल, यहां देखें फुल डिटेल्स

Grant Slatton, वे शख्स हैं जिन्होंने Ghibli Image को शेयर किया और कुछ घंटों के अंदर वह इमेज वायरल हो गई है. आजकल यह ट्रेंड कई लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पूरी दुनिया में Ghibli Image को तैयार किया जा रहा है और उन्हें शेयर किया है. इतना ही नहीं OpenAI CEO Sam Altman ने कहा कि उनके सिस्टम पर काफी लोड बढ़ गया है.

Advertisement
Grant Slatton ने बनाई फैमिली की Ghibli इमेज. (Photo: X/@GrantSlatton) Grant Slatton ने बनाई फैमिली की Ghibli इमेज. (Photo: X/@GrantSlatton)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

Ghibli ट्रेंड ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है, इतना ही नहीं OpenAI CEO Sam Altman बीते 7 दिनों में दो बार कह चुके हैं कि उनके सर्वर पर काफी दबाव बढ़ गया है. क्या आप जानते हैं कि इस Ghibli ट्रेंड की शुरुआत कैसी हुई और सबसे पहली Ghibli इमेज किसकी वायरल हुई थी? आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के सेटले शहर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर Grant Slatton वायरल ट्रेंड Ghibli का चेहरा बन चुके हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि Slatton कौन हैं और उन्होंने क्या किया है. 

OpenAI ने 26 मार्च को अनवील किया था ये फीचर

अमेरिकी AI कंपनी और ChatGPT मेकर OpenAI ने 26 मार्च को अपना नया इमेज मेकर टूल 4o का ऐलान किया. इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर Slatton ने इस टूल्स का यूज करते हुए अपने परिवार की फोटो को दोबारा तैयार किया. इस फोटो में वह, उनकी पत्नी और उनका कुत्ता है. यहां उन्होंने Ghibli Studio स्टाइल की इमेज जनरेट कर ली. 

Grant Slatton का पोस्ट 

X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इस फोटो को X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. यह इमेज उन्होंने 26 मार्च को शेयर की और कुछ घंटों के अंदर यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई. इस Ghibli इमेज ने इंटरनेट पर लाखों लोगों का ध्यान खींचा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक दिन में कितनी Ghibli इमेज बना सकते हैं आप? ये है ChatGPT की लिमिट

कौन हैं Grant Slatton? 

Grant Slatton लंबे समय से टेक इंडस्ट्री के साथ जुड़े रहे हैं. वे असल में कई कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं. Amazon Web Service में वह सीनियर इंजीनियर के पोस्ट पर काम कर चुके हैं. मौजूदा समय में वह Row Zero के फाउंडिंग इंजीनियर हैं, जहां वे अपना योगदान दुनिया के सबसे फास्ट स्प्रेडशीट्स को तैयार करने में दे रहे हैं. AI रिचर्ज को लेकर उनकी गहरी समझ है. 

Ghibli क्या है ?

Ghibli स्टाइल फोटो में पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग और मेजिकल थीम होती है. OpenAI के न्यू टूल की मदद से इस स्पेशल आर्ट स्टाइल को आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: फ्री में Ghibli इमेज कैसे बनाएं? ChatGPT पर ये है प्रोसेस

Ghibli की शुरुआत जापान से हुई 

Ghibli स्टाइल फोटो की शुरुआत, असल में जापान की एक मशहूर एनीमेशन कंपनी से हुई है. इस कंपनी को हयाओ मियाजाकी ने तैयार किया था. यह स्टूडियो Spirited Away, My Neighbor Totoro और Kiki's Delivery Service जैसी फिल्म बना चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement