बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire Max को पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसे क्लासिक Garena Free Fire के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया था. हालांकि, अभी कुछ समय पहले Garena Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया है. इसके साथ दूसरे ऐप्स और गेम्स को भी बैन कर दिया गया था.
इससे Garena Free Fire के फैन्स को काफी निराशा हुई थी. हालांकि, Garena Free Fire Max को यूजर्स अभी खेल सकते हैं. ये ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इसे भी 111 Dots Studio ने डेवलप किया है जहां पर 50 प्लेयर्स 10 मिनट राउंड खेल सकते हैं.
इस गेम में प्लेयर्स के पास अपने स्टार्टिंग पॉजिशन को सेलेक्ट करने का ऑप्शन रहता है. इसके अलावा उनके पास सप्लाई और वेपन्स भी कलेक्ट करना ऑप्शन होता है जो बैटलफिल्ड के दौरान काम आता है. ये एक एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम है इस वजह से आखिरी में केवल एक ही विनर हो सकता है.
इस गेम के डेवलपर अल्फा-न्यूमैरिक कोड्स को इसमें लगातार ऐड करते रहते हैं. इन कोड्स से प्लेयर्स के पास फ्री-रिवॉर्ड जीतने का मौका रहता है. इन कोड्स की मदद से प्लेयर्स कुछ स्टेप्स को अनलॉक करके दूसरे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं.
यहां पर आपको 17 अप्रैल 2022 के Garena Free Fire Max रिडीम कोड्स के बारे में बता रहे हैं.
इन कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. इसके बाद गेम में सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे Facebook, Google, Twitter या VK ID से साइन इन कर लें.
इसके बाद प्लेयर्स को रिडीम कोड को कॉपी करके टैक्सट बॉक्स में कॉपी करना होगा. इसके बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद डायलॉग बॉक्स क्रॉस-रेफरेंस कन्फर्मेशन के लिए आएगा. इसके बाद ओके पर क्लिक करके कोड को रिडीम कर लें. प्लेयर्स अपने रिवॉर्ड को इन गेम मेल सेक्शन में जाकर कलेक्ट कर सकते हैं.
aajtak.in