Garena Free Fire Max में आज यूज करें ये कोड्स, मिलेंगे ढेरों इनाम, जानिए क्या है तरीका

Free Fire MAX redeem code Today: भारत में फ्री फायर भले ही बैन हो गया हो, लेकिन आप अभी भी Free Fire MAX खेल सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप रिडीम कोड की मदद से कई आइटम फ्री में हासिल सकते हैं. आइए जानते हैं फ्री फायर रिडीम कोड की डिटेल्स.

Advertisement
Garena Free Fire Max Garena Free Fire Max

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • Free Fire Max में इन-गेम आइटम के लिए चाहिए होता है डायमंड
  • Redeem Code की मदद से फ्री में मिल सकती हैं कई चीजें

बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire Max को पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसे क्लासिक Garena Free Fire के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया था. हालांकि, अभी कुछ समय पहले Garena Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया है. इसके साथ दूसरे ऐप्स और गेम्स को भी बैन कर दिया गया था. 

इससे Garena Free Fire के फैन्स को काफी निराशा हुई थी. हालांकि, Garena Free Fire Max को यूजर्स अभी खेल सकते हैं. ये ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इसे भी 111 Dots Studio ने डेवलप किया है जहां पर 50 प्लेयर्स 10 मिनट राउंड खेल सकते हैं.

Advertisement

इस गेम में प्लेयर्स के पास अपने स्टार्टिंग पॉजिशन को सेलेक्ट करने का ऑप्शन रहता है. इसके अलावा उनके पास सप्लाई और वेपन्स भी कलेक्ट करना ऑप्शन होता है जो बैटलफिल्ड के दौरान काम आता है. ये एक एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम है इस वजह से आखिरी में केवल एक ही विनर हो सकता है. 

इस गेम के डेवलपर अल्फा-न्यूमैरिक कोड्स को इसमें लगातार ऐड करते रहते हैं. इन कोड्स से प्लेयर्स के पास फ्री-रिवॉर्ड जीतने का मौका रहता है. इन कोड्स की मदद से प्लेयर्स कुछ स्टेप्स को अनलॉक करके दूसरे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं. 

यहां पर आपको 17 अप्रैल 2022 के Garena Free Fire Max रिडीम कोड्स के बारे में बता रहे हैं. 

  • FC3G HSU5 WI82FY6T 4GFR BFJU
  • FX6T SA4R EQD2
  • F3BN 4R5T YOH9
  • FOT8 7GYG ARQD
  • C2VB 3J4R I87F
  • 6V5T RFXV S8NE
  • MR5L 6OHI 8B7V
  • Y6TC GXVD BERN

 

Advertisement
  • M5LY LH98 DQCV
  • 2B3J RIG8 V76X
  • 5RFS DVBE RNM5
  • LO6I 8G7V Y6TG
  • RK5O 6YU9 8HJN
  • FE5I 8TG7 6VTR
  • F2RB 6YHG 6C54
  • SEDF 3V4B 5TG8
  • 7SUQ KI1O 987U

इन कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. इसके बाद गेम में सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे Facebook, Google, Twitter या VK ID से साइन इन कर लें. 

इसके बाद प्लेयर्स को रिडीम कोड को कॉपी करके टैक्सट बॉक्स में कॉपी करना होगा. इसके बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद डायलॉग बॉक्स क्रॉस-रेफरेंस कन्फर्मेशन के लिए आएगा. इसके बाद ओके पर क्लिक करके कोड को रिडीम कर लें. प्लेयर्स अपने रिवॉर्ड को इन गेम मेल सेक्शन में जाकर कलेक्ट कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement