Flipkart Sale में ऑर्डर किया iPhone 13, घर पहुंचा iPhone 14, क्या है पूरा मामला?

Flipkart Sale: यूं तो पिछली सेल के बाद से यूजर्स फ्लिपकार्ट को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स फ्लिपकार्ट की सर्विस को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. मगर ऐसा सभी के साथ नहीं है. एक यूजर ने फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 13 खरीदा था और उसे डिलीवर iPhone 14 हो गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया था iPhone 13 और मिला iPhone 14 फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया था iPhone 13 और मिला iPhone 14

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

Flipkart पर फिलहाल Big Dussehra Sale चल रही है. हाल में ही कंपनी ने Big Billion Days Sale का आयोजन किया था, जिसमें जबरदस्त सेल हुई है. इस सेल में कई लोगों ने iPhone 13 को 50 हजार रुपये के आसपास की कीमत पर खरीदा है. हालांकि, बहुत से यूजर्स को ये ऑफर नहीं मिला.

वहीं कुछ लोगों के ऑफर्स को कैंसल कर दिया गया है, जिसकी वजह से लोग फ्लिपकार्ट पर धोखे के आरोप भी लगा रहे हैं. Flipkart Sale में बहुत से लोगों ने iPhone 13 ऑर्डर किया था. एक यूजर ने दावा किया है कि उसने फ्लिपकार्ट से iPhone 13 ऑर्डर किया था और उसे iPhone 14 मिल गया.

Advertisement

इसकी जानकारी एक ट्विटर यूजर ने दी है. यूजर ने बताया कि उसके एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 13 ऑर्डर किया था और उसके iPhone 14 इस कीमत पर मिला है. यूजर ने ऑर्डर के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. जो उसके दावे को कन्फर्म करता है. 

सेल में iPhone 13 पर था बंपर डिस्काउंट

Apple iPhone 13 को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में कुछ लोगों ने 50 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा है. ये फोन ऐपल की वेबसाइट पर 69,900 रुपये में लिस्ट है. कंज्यूमर के शेयर स्क्रीनशॉट के मुताबिक, उसने ये प्रोडक्ट 49,019 रुपये की कीमत पर खरीदा है. फ्लिपकार्ट ने इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

हाल में लॉन्च हुआ iPhone 14 भारत में 79,900 रुपये की कीमत पर आता है. फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन्स में आपको मामूली अपग्रेड देखने को मिलेगा.

Advertisement

हालांकि, iPhone 14 में 5 कोर GPU वाला Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो iPhone 13 Pro में मिलता है. स्टैंडर्ड आईफोन 13 के मुकाबले 14 में थोड़ी बड़ी बैटरी दी गई है. इसमें आपको 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 

कई यूजर्स कर रहे शिकायत

भले ही एक यूजर को iPhone 13 के बजाय सेल में iPhone 14 डिलीवर हो गया है, लेकिन बहुत से यूजर्स के ऑर्डर कैंसल हुए हैं. इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट पर गुस्सा निकाल रहे हैं. यूजर्स की शिकायत है कि फ्लिपकार्ट ने उनके साथ धोखा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement