Apple के इस डिवाइस से Ex-बॉयफ्रेंड रखता था नजर, महिला ने कंपनी पर किया केस

Apple AirTag का इस्तेमाल एक्स पर नजर रखने के लिए कई यूजर करने लगे हैं. इसको लेकर एक महिला ने ऐपल पर केस दर्ज करवाया है. इसमें कहा गया है कि Apple AirTag की वजह से उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उस पर नजर रखी. अब महिला को कोर्ट में ये बात साबित करनी होगी.

Advertisement
Apple AirTag का किया जा रहा है मिसयूज (प्रतीकात्मक फोटो) Apple AirTag का किया जा रहा है मिसयूज (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

Apple AirTag को सामान ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. लेकिन, इस डिवाइस का मिसयूज भी काफी ज्यादा होता है. Apple AirTag के जरिए कई लोग अपने पालतू जानवर को भी करते हैं. इसका इस्तेमाल कई यूजर्स लोगों पर नजर रखने के लिए भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अभी सामने आया है. 

Apple AirTag से एक्स-पार्टनर पर नजर रखने की बात पहले भी सामने आती रही है. लेकिन, कंपनी अभी तक इस खामी को फिक्स नहीं कर पाई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में एक महिला ने Apple पर केस किया है. महिला ने ये केस तब किया है जब उसे पता चला कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड ऐपल एयरटैग से उस पर नजर रख रहा है. 

Advertisement

महिला ने बताया कि उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने एयरटैग को उसकी कार में प्लांट कर दिया था. इससे वो महिला की लोकेशन को ट्रैक कर पाता था. अपने केस में उसने जिक्र किया है कि वो बॉयफ्रेंड के अत्याचार से परेशान थी. इस वजह से वो उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी. लेकिन, ऐपल एयरटैग की वजह से उसके एक्स को उसकी लोकेशन पता होती थी.

कंपनी पर किया केस

एक और महिला ने भी इस तरह के मामले में कंपनी पर केस किया है. महिला ने बताया है कि उसका एक्स-हसबैंड एयरटैग से उसकी गतिविधियों को ट्रैक करता रहता था. इसके लिए उसने एयरटैग को उसके बच्चे के बैग में लगा दिया था. ये पहली बार नहीं है जब एक्स ने अपनी पार्टनर को ऐपल एयरटैग के जरिए ट्रैक किया है. ऐसे कई केस पहले भी आ चुके हैं. 

Advertisement

ऐपल ने दिया था एक अपडेट

फरवरी की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वो एयरटैग से अनवांटेड ट्रैकिंग को रोकने के लिए कुछ अपडेट्स जारी कर रही है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अगर कोई अननॉन एयरटैग यूजर के साथ मूव कर रहा है तो यूजर को अलर्ट किया जाएगा. यूजर्स टोन सिक्वेंस की मदद से भी एयरटैग का पता लगा सकते हैं. 

कंपनी ने नए अपडेट्स को लेकर कहा कि एयरटैग को पर्सनल सामान को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. इसको किसी व्यक्ति को ट्रैक करने के लिए तैयार नहीं किया गया है. अनवांटेड ट्रैकिंग एक बड़ी दिक्कत है और इसके डिजाइन में इस खामी को लेकर काफी सीरियस है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement