Elon Musk ने पूरा किया वादा, सामने आया कैसे काम करता है Twitter, रिलीज किया कोड

Elon Musk ने पिछले साल Twitter को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. हालांकि, उन्होंने ट्विटर को खरीदने से पहले एक पोल किया था. इस पोल में उन्होंने पूछा था कि क्या Twitter को अपना एल्गोरिद्म ओपन सोर्स रखना चाहिए. इसके जवाब में 83 परसेंट लोगों ने हां कहा था. मस्क ने अपना वादा पूरा करते हुए ट्विटर एल्गोरिद्म कोड को रिलीज कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है इसका मतलब.

Advertisement
Elon Musk ने पूरा किया अपना वादा Elon Musk ने पूरा किया अपना वादा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

Twitter को आप जैसे ही ओपन करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर कई ट्वीट्स दिखते हैं. कई बार मन में सवाल आता है कि पहले कौन-सा ट्वीट दिखेगा ये कैसे तय होता होगा. इसके पीछे ट्विटर का एल्गोरिद्म है, जो तय करता है कि आपकी टाइमलाइन पर पहले क्या दिखेगा. Twitter ने इस एल्गोरिद्म को ओपन कर दिया है. 

कंपनी ने GitHub पर इसका कोड रिलीज कर दिया गया है. इसकी जानकारी ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में दी है और इसकी वजह भी बताई है. इसमें दिखाया गया है कि कोई ट्वीट आपकी टाइमलाइन पर कैसे दिखता है, उसकी रैंकिंग कैसे होती है और उन्हें फिल्टर कैसे किया जाता है. 

Advertisement

कैसे काम करता है ट्विटर का एल्गोरिद्म?

Twitter के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, 'रिकमेंडेशन पाइपलाइन तीन मुख्य स्टेज से बनती है.' पहले स्टेज में अलग-अलग रिकमेंडेशन सोर्स से बेस्ट ट्वीट को इकट्ठा किया जाता है. फिर ये एल्गोरिद्म उन ट्वीट्स को रैंक करता है, जो मशीन लर्निंग मॉडल से आते हैं.

आखिर में ये उन ट्वीट्स को फिल्टर करता है, जिन यूजर्स को आपने ब्लॉक किया होता है, या जो सुरक्षित नहीं होते हैं. फिर इन्हें आपकी टाइमलाइन पर दिखाया जाता है.

इस पोस्ट में प्रॉसेस के सभी स्टेप्स को एक्सप्लेन किया गया है. मसलन, इसमें बताया गया है कि पहले स्टेप में लगभग 1500 ट्वीट्स पर नजर होती है. इसका उदेश्य होता है कि आपकी टाइमलाइन पर 50 परसेंट ऐसे लोगों के ट्वीट्स हो, जिन्हें आप फॉलो करते हैं. इन इन-नेटवर्क कहते हैं.

Advertisement

इसके अलावा 50 परसेंट ऐसे ट्वीट्स होंगे जो आउट-ऑफ-नेटवर्क से हों. पोस्ट में बताया गया है कि रैंकिंग का मतलब है पॉजिटिव इंगेजमेंट के लिए ऑप्टिमाइज करना. फाइनल स्टेप में ये कोशिश की जाती है कि यूजर्स को एक ही पर्सन के बहुत से ट्वीट्स ना दिखाई दें.

मस्क ने किया था वादा

एलॉन मस्क ने 24 मार्च 2022 को एक पोल किया था. उस वक्त मस्क Twitter के मालिक नहीं थे. बल्कि उन्होंने ट्विटर खरीने को लेकर कोई घोषणा भी नहीं की थी. 

पोल में मस्क ने अपने फॉलोअर्स से सवाल किया था कि क्या Twitter के एल्गोरिद्म को ओपन सोर्स होना चाहिए. इस पोल के जवाब में लगभग 83 परसेंट लोगों ने हां कहा था. इस साल फरवरी में उन्होंने वादा किया था अगले कुछ हफ्तों में वो एल्गोरिद्म को लाइव कर देंगे और टाइम लाइन को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement