अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल होंगे Dreame के प्रोडक्ट, रोबोट वैक्यूम क्लीनर पर मिल रहा ऑफर

Dreame Technology ने अपने प्रोडक्ट को शोकेश करने के लिए ऑफलाइन रिटेल चेन Croma Store के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के बाद यूजर्स को नजदीकी क्रोमा स्टोर्स पर Dreame Zone मिलेगा, जहां आप Dreame Technology के प्रोडक्ट को एक्सपीरियंस कर पाएंगे. इसमें रोबोट वैक्यूम, कोर्डलेस वैक्यूम और ग्रूमिंग प्रोडक्ट शामिल हैं.

Advertisement
Dreame Technology के प्रोडक्ट क्रोमा स्टोर्स पर शोकेश होंगे. Dreame Technology के प्रोडक्ट क्रोमा स्टोर्स पर शोकेश होंगे.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

Dreame Technology ने अब भारतीय कस्टमर्स के पास पहुंचने के लिए एक नया ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए ऑफलाइन रिटेल स्टोर चेन Chroma के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के बाद Chroma पर एक खास जोन बनाया जाएगा. 

Chroma स्टोर्स पर Dreame Technology  के प्रोडक्ट के लिए Dreame Zone होगा. इस जोन के अंदर आप Dreame के प्रोडक्ट को एक्सपीरियंस कर सकेंगे. कंपनी का मानना है कि ऐसे आप देख सकेंगे कि कैसे ये प्रोडक्ट बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं और इस दौरान कंपनी की इनोवेशन को भी चेक किया जा सकेगा. 

Advertisement

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत मिलेगा डिस्काउंट 

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इन प्रोडक्ट पर 10 परसेंट तक के इंस्टैंट कैशबैक का फायदा उठाया जा सकेगा. यह डील 15 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी. इस डूल के यूजर्स को चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करना होगा. इस दौरान नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Galaxy Fold 7, Flip 7 First Impressions: कैसे हैं सैमसंग के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स? 

Dreame Technology के प्रोडक्ट का ले सकेंगे एक्सपीरियंस 

Chroma पर Dreame Technology के लगभग सभी प्रोडक्ट को शोकेश किया जाएगा. इस दौरान आपको स्टोर्स पर रोबोट वैक्यूम, कॉर्डलेस स्टिक वैस्यूम, वेट एंड ड्राई वैक्यूम और ग्रूमिंग प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे. 

Amazon Prime Day Sale के दौरान भी ऑफर

Chroma स्टोर्स पर ही रहते हुए इनका हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस ले सकेंगे. इसका साथ ही कस्टमर्स इनके स्पेसिफिकेशन्स, इनकी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को चेक कर पाएंगे. Amazon Sale के दौरान भी कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को शोकेश किया था और कुछ प्रोडक्ट पर तो अच्छा डिस्काउंट भी दिया था. 

Advertisement

स्मार्टफोनयह भी पढ़ें: भारत में आ गया सबसे सस्ता AI स्मार्टफोन, 4,999 में मिल रहे 10,000 रुपये वाले फोन के फीचर्स

Dreame Technology की ऑफ्टर सेल्स सर्विस 

Dreame Technology  की तरफ से डेडिकेटेड सेल्फ इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार किया है, जिसकी मदद से कस्टमर्स को अच्छी ऑफ्टर सेल्स सर्विस मिल सके. कंपनी ने सर्विसिंग के लिए पिकअप और ड्रॉप की सर्विस भी प्रोवाइड कराई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement