अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद से कयासों का बाजार गर्म हो चुका है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसका असर इलेक्ट्रॉनिक्स और मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स पर पड़ेगा. या फिर भारत में क्या इस टैरिफ की वजह से कुछ महंगा होगा.
पहले सवाल को लेकर अभी बहुत स्पष्टता नहीं है. जब ट्रंप ने इससे पहले टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, तब कुछ कैटेगरीज को छूट दी गई थी. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स भी शामिल है. ये छूट 14 अगस्त को खत्म होगी, जिसके बाद क्या होगा ये अभी साफ नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा. साथ ही रूस से तेल खरीदने की वजह से पेनाल्टी भी लग सकती है. हालांकि, सवाल ये ही कि क्या इसका असर भारत में बनने वाले और भारत में बिकने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पर पड़ेगा.
Apple ने चीन से अपनी प्रोडक्शन लाइन को धीरे-धीरे भारत में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि हाल में भारत ने चीन के मुकाबले ज्यादा iPhone शिप की हैं. हालांकि, टैरिफ के बाद स्थिति बदल सकती है. उस स्थिति में भी भारत और चीन दोनों पर टैरिफ होगा. अगर मौजूदा स्थिति बनी रही यानी इलेट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को छूट मिलती रहेगी, तो iPhone की कीमत पर कोई खास असर नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale शुरू, सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone और दूसरे स्मार्टफोन
वहीं अगर टैरिफ में मिलने वाली छूट खत्म कर दी जाती है, तो निश्चित रूप से Made in India iPhone की कीमतें प्रभावित होंगी. अब ऐपल इसे दो तरीके से मैनेज कर सकता है. या तो कंपनी खुद नुकसान सहते हुए सस्ते में प्रोडक्ट बेचती रहे, या फिर बढ़ी हुई कीमतों को कंज्यूमर्स पर डाल दे. यानी आपपको iPhone चाहिए तो ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
अगर कंपनी कंज्यूमर्स पर टैरिफ का बोझ डालती है, तो अमेरिकी बाजार में भारत में बने iPhone महंगे हो जाएंगे. इसके उलट कंपनी ऐसा भी कर सकती है कि दुनिया भर में iPhone की कीमतें बढ़ा दे और टैरिफ की भरपाई हर एक कस्टमर से की जाए. यानी हर देश में iPhone की कीमत को नए सिरे से तय किया जाए.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज़ की भारत में संभावित कीमतें
एक संभावना ये भी है कि ऐपल तुरंत कीमतों में इजाफा ना करके, नई सीरीज के लॉन्च होने का इंतजार करेगी. iPhone 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकती है, जिसके साथ ही कंपनी कीमतों को रिसेट कर सकती है. यानी दुनिया भर में iPhone की कीमतों को नए सिरे से तय किया जाएगा.
रही बात भारत में iPhones के महंगे होने की, तो इसकी कोई खास वजह नहीं है. ये तभी हो सकता है कि जब ऐपल दुनिया भर में iPhones की कीमतों को फिर से तय करता है. फिलहाल iPhone की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
aajtak.in