ये है Devin, दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर, क्या खत्म कर देगा नौकरियां?

अमेरिका के स्टार्टअप ने Devin नाम का AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो कई काम को आसानी से कर सकता है. यह बिना थके अपने साथियों की मदद कर सकता है. साथ ही यह कठिन समस्याओं को भी हल करने में मदद कर पाएगा. Devin ने इंजीनियरिंग इंटरव्यू को पास कर लिया है, जो एक जानी-मानी बड़ी कंपनी ने लिया था. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
यह फोटो सांकेतिक है. यह फोटो सांकेतिक है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

मिलिये Devin से, यह एक नया AI Tool है. इस टूल को अमेरिकी AI lab Cognition ने बनाया है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला AI Software Engineer है. यह कोडिंग, वेबसाइट और कोडिंग प्रोगामर के बहुत से कामों को आसानी से कर सकता है. साथ ही अपने साथियों की मदद करेगा. 

यह एक सुपर स्किल AI इंजीनियर है. अब ऐसे में सवाल आता है कि क्या यह इंसानों की नौकरियों को खत्म कर देगा? ऐसा नहीं है कि यह टीम के साथ मिलकर काम करेगा और इंसानी इंजीनियर की मदद करेगा. हालांकि जरूरत पड़ने पर यह पूरे प्रोग्राम का काम भी अकेले कर सकेगा.  

Advertisement

बिना थके कर सकता है अपने साथियों की मदद 

कंपनी ने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा कि यह बिना थके अपने  साथियों की मदद कर सकता है. साथ ही यह कठिन समस्याओं को भी हल करने में मदद कर सकता है. यह कई महत्वकांक्षी लक्ष्य को पाने में मदद कर सकता है. मेकर्स ने कहा कि AI Agent, जिसका नाम Devin है. इसने इंजीनियरिंग इंटरव्यू को पास कर लिया है, जो एक जानी-मानी बड़ी कंपनी ने लिया था. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT पर कंट्रोल की लड़ाई! दोस्त-दोस्त ना रहा... क्यों Sam Altman के खिलाफ Elon Musk पहुंच गए कोर्ट?

क्या-क्या कर सकता है Devin?

Devin नाम का AI सॉफ्टवेयर इंजीनयर कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है और यह कई मुश्किल टास्क को सॉल्व भी कर सकता है. यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कोडिंग, डिबगिंग जैसे कामों को कर सकता है. Devin में मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से यह लगातार सीखता है और अपनी परफोर्समेंस को बेहतर करता चला जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ChatGPT में जोड़ा गया खास मेमोरी फीचर, जानें क्या है खासियत

मार्केट में ढेरों AI प्लेटफॉर्म मौजूद 

आजकल मार्केट में ढेरों AI प्लेटफॉर्म मौजूद हैं और उनकी अलग-अलग खूबियां हैं. जहां ChatGPT की मदद से यूजर्स कंटेंट लिखने में मदद ले सकता है. वहीं दूसरे प्लेटफॉर्म आदि की मदद से फोटो और वीडियो जनरेट करा सकते हैं. वहीं, Google भी अपना Gemini को लॉन्च कर चुका है. वहीं cognition नाम के स्टार्टअप ने Devin AI बनाया है, जो कोडिंग संबंधित प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement