दिल्ली पुलिस को मिला AI चश्मा, भीड़ में से खोज निकालेगा वॉन्टेड क्रिमिनल, सेफ्टी की फुल गारंटी

रिपब्लिक डे को लेकर दिल्ली पुलिस ने चाक चौबंद तैयारी की है. दिल्ली पुलिस इस AI ग्लास का इस्तेमाल करके वॉन्टेड अपराधी और आतंकवादी को पहचानेगी. यह AI चश्मा रियल टाइम अलर्ट भी देगा. अगर कोई शख्स बैन सामान लेकर आता है तो थर्मल टेक्नोलॉजी इसको डिटेक्ट कर सकती है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस को मिला AI चश्मा. (Photo:ANI) दिल्ली पुलिस को मिला AI चश्मा. (Photo:ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में रिपब्लिक डे को लेकर बड़ी तैयारी चल रही हैं. सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड 'AI चश्मा' को अनवील किया है. परेड के दौरान कई पुलिस कर्मी ये चश्मा लगाए हुए दिखाई देंगे.

AI चश्मे की बदौलत वह वॉन्टेड बदमाश और आतंकवादी की पहचान कर सकेंगे और उस पर एक्शन ले सकेंगे. साथ ही अगर कोई प्रतिबंधित आइटम लेकर आता है तो उसको डिटेक्ट किया जा सकेगा.  

Advertisement

वॉन्टेड क्रिमिनल और आतंकवादियों की आएगी शामत 

वॉन्टेड क्रिमिनल अगर परेड के दौरान नजर आता है या फिर आम लोगों के बीच में घुसने की कोशिश करता है. यह AI चश्मा उसको आसानी से डिटेक्ट कर पाएगा. इसमे कैमरा, सेंसर और अलर्ट सिस्टम को शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: 30 हजार रुपये सस्ता हुआ iPhone Air, सेल में खरीदने का आखिरी मौका

AI चश्मे में लगे हैं कैमरे 

AI चश्मे के अंदर कैमरा लगाया गया है, जो पुलिस कर्मी के सामने होने वाली हर एक सीन को रिकॉर्ड करेगा. इसमें फेशियल रिकॉग्नाइजेशन, वीडियो एनालिस्ट और थर्मल इमेजिंग का यूज किया गया है. यह चश्मा एक मोबाइल कनेक्शन से लिंक होता है.

दिल्ली पुलिस का AI ग्लास होगा मोबाइल से कनेक्ट. (Photo:ANI)

 

थर्मल स्कैनिंग से भी होगा फायदा 

AI चश्मे का एक अन्य फीचर इसमें थर्मल स्कैनिंग फीचर है. AI चश्मे की मदद से पुलसकर्मी परेड के दौरान आए लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर सकेंगे. प्रतिबंधित वस्तु के साथ आने वाले शख्स की तुरंत पहचान की सकेगी और उनको रोका जा सकेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale की हैरान करने वाली डील! नया स्मार्टफोन सस्ता, 2 साल पुराना फोन ₹10,000 महंगा

हुलिया बदलकर भी एंट्री नहीं कर पाएंगे अपराधी   

AI चश्मा का बड़ा फायदा ये भी है कि अगर कोई अपराधी हुलिया बदलकर या छिपाकर परेड के दौरान घुसने की कोशिश करता है, तो AI की मदद से उसके असली चेहरे की पहचान की जा सकेगी. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम तक अलर्ट भेज सकेगा. 

AI चश्मे के अंदर पहले से 65 हजार से अधिक अपराधियों का डेटा फीड किया गया है. AI सिस्टम हर एक फोटो को फीड डेटा से मैच करता है और डेटा मैच होने पर तुरंत अलर्ट देता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement