22 Jan 2026
Photo: Apple
Amazon पर चल रही रिपब्लिक डे सेल खत्म होने वाली है. इस सेल का फायदा उठाकर आप विभिन्न प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं.
Photo: Apple
ऐसी ही एक डील iPhone Air पर मिल रही है, जिसे आप अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद पाएंगे. ये फोन सितंबर 2025 में ही लॉन्च हुआ है.
Photo: Apple
Apple ने iPhone Air को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
Photo: Apple
हालांकि, ऐमेजॉन सेल से आप इसे 30 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे. फोन इस वक्त 93,499 रुपये में लिस्ट है.
Photo: Apple
इस पर आपको बैंक डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. बैंक ऑफर के तहत आप 4,675 रुपये की बचत कर सकते हैं.
Photo: Apple
ये बचत Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर होगी. इस तरह से आप फोन पर अब तक की बेस्ट डील हासिल कर सकते हैं.
Photo: Apple
ये फोन 6.5-inch के Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन A19 Pro प्रोसेसर पर काम करता है.
Photo: Apple
इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 18MP का सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन लेटेस्ट iOS 26 पर काम करता है.
Photo: Apple
ये कंपनी का सबसे पतला फोन है. हालांकि, इस फोन में आपको सामान्य iPhone के मुकाबले बैटरी लाइफ कम मिलेगी.
Photo: Apple