पार्सल स्कैम में फंसा इंजीनियर, 3 घंटे रहा डिजिटल अरेस्ट, लगा 10 लाख का चूना

Parcel scam का नया मामला दिल्ली-NCR के शहर ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां एक इंजीनियर को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 9.96 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. इस मामले में इंजीनियर को डराया, धमकाया और 3 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और किसी से बात ना करने को कहा. आइए इस स्कैम के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
फेक पार्सल स्कैम में फंसा इंजीनियर लगा लाखों का चूना. फेक पार्सल स्कैम में फंसा इंजीनियर लगा लाखों का चूना.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

Cyber fraud के आए दिन नए-नए केस की खबरे सुनने और पढ़ने को मिल रही हैं. साइबर ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है,  जिसमें फेक पार्सल स्कैम के नाम पर इंजीनियर को शिकार बनाया है और आखिर में उन्हें 9 लाख रुपये का चूना लगाया है. 

फेक पार्सल स्कैम के नाम पर इंजीनियर को डराया, धमकाया और 9 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इसके बाद उसको 9 लाख रुपये का चूना लगाया. आइए इस केस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

MNC कंपनी में इंजीनियर की पोस्ट पर हैं विक्टिम 

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले इंजीनियर एक MNC कंपनी में काम करते हैं. शुक्रवार सुबह उनके पास एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान एक कुरियर कंपनी के कर्मचारी के रूप में बताई. कॉलर ने बताया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल एक विदेश भेजे जाने वाले पार्सल के साथ हुआ.

पार्सल में ड्रग्स समेत कई प्रतिबंधित सामान मिला

कॉल करने वाले ने बताया कि इस पार्सल में कई ड्रग्स समेत कई प्रतिबंधित सामान मिला है. कॉल करने वाले ने बताया कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों (NCB) की शिकायत पर इस शिपमेंट को रोक दिया गया है.

विक्टिम को ऐसे डराया और धमकाया 

इसके बाद विक्टिम के कुछ अन्य कॉल भी आईं, इसमें एक कॉलर ने खुद को NCB ऑफिसर बताया और दूसरे कॉलर ने खुद को मुंबई साइबर सेल से बताया. हालांकि दोनों ही कॉल फर्जी थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख

3 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट 

इसके बाद आरोपियों ने विक्टिम को करीब 3 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा, इस दौरान उन्हें किसी से बात नहीं करने दी. इसके बाद साइबर ठगों ने बैंक डिटेल्स हासिल कर ली और फिर एक बैंक से 10 लाख रुपये का इंस्टैंट लोन ले लिया.

ऐसे लगाया चूना और ठगे इतने लाख रुपये 

इसके बाद विक्टिम से 9.95 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए. यह रुपये करीब 9 बार के ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर कराए. 

यह भी पढ़ें: Cyber fraud : ऑफिस के खाते से उड़ाए 1.08 करोड़, फिर खुद हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

साइबर ठगों ने विक्टिम को लूटने के लिए उसे डराया, धमकाया और गिरफ्तारी तक का डर दिखाया. इतना ही नहीं, उसे फेक आईडी भी शेयर की हैं, जो देखने में एकदम असली जैसी थीं. ऐसे में विक्टिम धोखा खा गए. इस मामले में साइबर क्राइम थाने की टीम जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement