COVID-19 कॉलर ट्यून सुनने से जल्द मिलेगा छुटकारा! हटाने की तैयारी में है सरकार

एक रिपोर्ट की माने तो Covid-19 Caller Tune को जल्द बंद किया जा सकता है. लोगों की शिकायत रहती है कि Covid-19 Caller Tune की वजह से जरूरी कॉल करने में देरी हो जाती है.

Advertisement
Phone Call Phone Call

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • COVID-19 कॉलर ट्यून से मिलेगा छुटकारा
  • लगभग दो साल से चल रही है ट्यून

Covid-19 Caller Tune को लेकर कई लोग काफी परेशान रहते हैं. उन लोगों के लिए खुशखबरी है. एक रिपोर्ट के अनुसार Covid-19 Caller Tune को जल्द बंद किया जा सकता है. यानी लगभग दो साल बाद कोरोना कॉलर ट्यून फोन करने वालों को नहीं सुनना पड़ेगा.

इसको लेकर न्यूज एजेंसी PTI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है.  हालांकि, ये साफ नहीं है कि किस दिन से COVID-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जाएगा. लेकिन, माना जा रहा है कि देश में कोरोना केस काफी कम हो गए हैं और जीवन सामान्य हो रहा है. 

Advertisement

ऐसे में COVID-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जा सकता है. COVID-19 कॉलर ट्यून को लगभग दो साल पहले शुरू किया गया था जब देश में कोरोना के केस आने लगे थे. भारत में लॉकडाउन लगने के बाद से ही इस ट्यून को सुना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:- आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

इसमें अमिताभ बच्चन ने भी अपनी आवाज दी थी. जो कोरोना से बचे रहने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए कह रहे थे. इसके बाद साल 2021 के जनवरी से इसकी आवाज बदल दी गई और अमिताभ बच्चन की आावाज की जगह एक फीमेल वॉयस ने ले लिया. 

इसमें Covid-19 वैक्सीनेशन ड्राइव के बारे में बताया जा रहा था. इसमें कहा जा रहा था "नया साल कोविड- 19 की वैक्सीन के रूप में नई आशा की किरण लेकर आया है". कॉलर ट्यून में आगे सुनाई देता है, "भारत में बनी वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है...कोविड के विरुद्ध हुम प्रति-रोधक क्षमता देती है... भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करें... अफवाहों पर भरोसा ना करें...". 

Advertisement

कॉलर ट्यून के जरिए लोगों को बार-बार याद दिलाने की कोशिश की गई "दवाई भी कड़ाई भी". अभी लेटेस्ट Covid-19 कॉलर ट्यून भारत में वैक्सीनेशन माइलस्टोन के बारे में बताता है. सरकार का दावा है इससे लोगों में जागरूकता फैली है जबकि लोगों को कहना है जरूरी कॉल करने पर भी इस कॉलर ट्यून के सुनने से काफी समय व्यर्थ होता है. इससे बचने के लिए वो वॉट्सऐप कॉल करना पसंद करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement