कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने दिया Google पर जांच का आदेश, कंपटीशन खत्म करने का आरोप

मार्केट में कंपटीशन खत्म करने को लेकर CCI ने गूगल के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. गूगल पर आरोप है कि एंड्रॉयड टीवी बिजनेस के तहत कंपनी कंपटीशन खत्म कर रही है.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • CCI ने दिया गूगल पर जांच का आदेश, कंपटीशन खत्म करने का आरोप
  • स्मार्ट टीवी सॉफ्टवेयर मार्केट में गूगल का कब्जा, दूसरी कंपनियों को नहीं मिल रहा मौका

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने गूगल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल अमेरिकी टेक कंपनी गूगल पर मार्केट में कंपटीशन खत्म करने का आरोप लगता रहा है.

अमेरिका में कई बार गूगल को इसी तरह के मामले में तलब किया है और कई बार करोड़ों रुपये का जुर्माना भी लगा है. भारत में भी इससे पहले गूगल पर कंपटीशन खत्म करने का आरोप लगा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में गूगल के खिलाफ किया गया चौथा एंटी ट्रस्ट केस है. CCI यानी कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने इस बार एंड्रॉयड टीवी को लेकर गूगल द्वारा किए गए बिजनेस प्रैक्टिस के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. 

गूगल पर ये आरोप लगाया गया है कि एंड्रॉयड टीवी का लाइसेंस भारत के एंटी ट्रस्ट कानून का उल्लंघन करता है. कंपनी पर मुकदमा किया गया और अब सीसीआई ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

गूगल पर क्या हैं आरोप? 

पिछले साल मई में गूगल पर कंपटीशन लॉयर्स ने केस किया था. आरोप लगाया गया कि टीवी बनाने वाली कंपनियां गूगल के साथ पार्टनर्शिप करती हैं. इसके बाद टीवी में दूसरा प्लैटफॉर्म यूज करने की इजाजत नहीं मिलती है. ये टीवी के अलावा स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइसेज पर लागू होता है. 

Advertisement

इस शिकायत में गूगल पर आरोप लगा कि गूगल द्वारा किया गया ये बर्ताव भारत के एंटी ट्रस्ट कानून का उल्लघंन करता है और इससे कंपटीशन को बढ़ने का मौका नहीं मिलता है और ये दूसरी कंपनियों पर बुरा असर डालता है. 

ऑर्डर के मुताबिक ऐसा लगता है कि गूगल ने ये कहा है कि स्मार्ट टीवी इकोसिस्टम में काफी ज्यादा कंपटीशन है. हालांकि सीसीआई ने कहा है कि इस कंपटीशन को मान भी लिया जाए, तो गूगल के पास 65% मार्केट शेयर है और वो मार्केट में कंपटीशन कम करने के लिए तैयार है. 

गूगल की एक दलील ये भी है कि स्मार्ट टीवी इकोसिस्टम OTT कंटेंट के हिसाब से चलता है जहां गूगल को कई कंपटीशन देने वाले मौजूद हैं. 

दरअसल ज्यादातर स्मार्ट टीवी या तो गूगल के एंड्रॉयड बेस्ड टीवी ओएस पर चलते हैं या फिर कंपनियां एंड्रॉयड को कस्टमाइज करके टीवी में देती हैं. गूगल के अलावा एंटी ट्रस्ट का केस शाोमी और टीसीएल पर भी लगाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement