Bluetooth Calling के साथ भारत में लॉन्च हुई Compaq की स्मार्टवॉच, ये हैं कीमत और फीचर्स

अगर आप Bluetooth Calling वाली स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं तो Compaq ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज पेश की है. इस सीरीज की स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें कम दाम में कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. इन स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
Compaq QWatch को X-Breed, Dimension और Balance लाइनअप में पेश किया गया है Compaq QWatch को X-Breed, Dimension और Balance लाइनअप में पेश किया गया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

स्मार्टवॉच की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. कई कंपनियां जबरदस्त फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच को पेश कर रही है. अब Compaq ने भी स्मार्टवॉच मार्केट सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज QWatch को लॉन्च कर दिया है. 

Compaq QWatch स्मार्टवॉच रेंज में HD डिस्प्ले, Bluetooth calling और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. यहां पर आपको Compaq QWatch की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Advertisement

Compaq QWatch के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Compaq QWatch को X-Breed, Dimension और Balance लाइनअप में पेश किया गया है. X-Breed को प्रीमियम ऑप्शन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. Dimension सीरीज यंगर जनरेशन के लिए आती है. बैलेंस सीरीज को जेनरल पब्लिक के लिए पेश किया गया है. 

Compaq QWatch में हाई-डेफिनेशन डिस्प्ले दी गई है. कंपनी का दावा है इससे ब्राइट और विविद कलर दिखते हैं. वॉच में यूनिक कर्व्ड डिस्प्ले भी दिए गए हैं. इससे यूजर्स का बढ़िया व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को ब्लूटूथ कॉलिंग, मेटल बॉडी और 100 से ज्यादा वॉच फेस, वायरलेस चार्जिंग, वॉयस असिस्टेंट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग के लिए नोटिफिकेशन, मीडिया कंट्रोल, मोशन जेस्चर एक्टिवेशन और ओवर-द-एयर फर्मवेयर अपडेट्स दिए जाते हैं. 

कंपनी के अनुसार, QWatch में 9H हार्डनेस ग्लास दिया गया है. इससे यूजर्स को स्क्रैच रेसिस्टेंस और ड्यूरेबिलिटी मिलती है. इन वॉच में कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स जैसे ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, 50 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

Compaq QWatch की कीमत और उपलब्धता

Compaq QWatch को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से बेचा जा रहा है. इस स्मार्टवॉच सीरीज की कीमत ऐमेजॉन पर 2,499 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टवॉच सीरीज पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement