इस देश में सबसे सस्ता है इंटरनेट, 233 देशों की लिस्ट में ये है भारत का नंबर, जानिए डिटेल्स

Cheapest Mobile Data in the World: क्या आपको भारत में मोबाइल डेटा का प्राइस ज्यादा लगता है? हाल में आई एक रिपोर्ट में दुनिया के 233 देशों के डेटा प्राइस की डिटेल मौजूद है. इस लिस्ट में टॉप 5 सबसे ज्यादा डेटा प्राइस वाले देश और टॉप 5 सबसे कम डेटा प्राइस वाले देशों के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में भारत किस नंबर पर है और यहां डेटा के लिए लोगों को कितना खर्च करना होता है.

Advertisement
इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता डेटा इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता डेटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • 233 देशों के डेटा प्राइस पर जारी हुई एक लिस्ट
  • टॉप 5 सबसे सस्ते डेटा प्राइस वाले देश में भारत भी शामिल
  • सबसे महंगा डेटा Saint Helena में मिलता है

टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज अब कॉलिंग बेनिफिट्स पर कम और डेटा बेनिफिट्स पर ज्यादा फोकस्ड हो गए हैं. ज्यादातर प्लान्स में डेटा बेनिफिट्स पर चर्चा होती है. हाल में आई एक रिपोर्ट में दुनियाभर के तमाम देशों में डेटा चार्ज की डिटेल्स सामने आई है. cable.co.uk ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दुनिया के उन देशों के नाम बताए हैं, जहां सबसे सस्ता और सबसे महंगा मोबाइल डेटा मिलता है. 

Advertisement

सबसे कम डेटा प्राइस वाले टॉप-5 देशों में भारत का नाम भी शामिल है. यानी भारत में रहने वालों को भी दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम कीमत पर डेटा मिलता है. रिपोर्ट की मानें तो 233 देशों की इस रैकिंग में भारत 5वें नंबर पर है. यह रैकिंग सबसे कम डेटा प्राइस वाले देशों की है. 

इन 5 देशों में सबसे सस्ता है इंटरनेट प्राइस

cable.co.uk ने अपनी रिपोर्ट में इन सभी 233 देशों में 1GB मोबाइल डेटा की कॉस्ट निकाली है. रिपोर्ट की मानें तो सबसे सस्ता डेटा इजरायल में मिलता है. यहां 1GB डेटा के लिए कंज्यूमर्स को सिर्फ 0.04 डॉलर लगभग 3.20 रुपये खर्च करने होते हैं.

वहीं दूसरे नंबर पर इटली है, जहां यूजर्स को 1GB मोबाइल डेटा के लिए 0.12 डॉलर लगभग 9.59 रुपये खर्च करने होते हैं. तीसरे नंबर पर San Marino है, जहां 1GB डेटा के लिए कस्टमर्स को 0.14 डॉलर लगभग 11.19 रुपये खर्च करने होते हैं.

Advertisement

इसके बाद फिजी और फिर भारत का नंबर आता है. फिजी में कंज्यूमर्स को 1GB डेटा के लिए 0.15 डॉलर लगभग 11.99 रुपये खर्च करना पड़ता है. वहीं भारत में यूजर्स को 1GB इंटरनेट के लिए 0.17 डॉलर लगभग 13.59 रुपये खर्च करने होते हैं. 

इन देशों में सबसे ज्यादा है डेटा प्राइस

रिपोर्ट में उन 5 देशों का भी नाम है, जहां सबसे ज्यादा डेटा प्राइस है. इस लिस्ट में टॉप पर Saint Helena है, जहां 1GB डेटा के लिए 41.06 डॉलर लगभग 3,323.92 रुपये खर्च करने होंगे. इसके बाद Falkland Islands, Sao Tomé and Príncipe, Tokelau और यमन का नाम आता है.

यहां पर 1GB डेटा के लिए लोगों को क्रमशः 38.45 डॉलर (लगभग 3,072.11 रुपये), 29.49 डॉलर (लगभग 2,356.21 रुपये), 17.88 डॉलर(लगभग 1,428.59 रुपये) और 16.58 डॉलर (लगभग 1,324.72 रुपये) खर्च करने होते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement