नए यूजर्स को लुभाने के लिए BSNL ने दो नए प्लान्स का ऐलान किया है. दोनों ही प्लान्स आकर्षक कीमत पर आते हैं. कंपनी ने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें फाइबर बेसिक OTT और फाइबर बेसिक सुपर शामिल हैं. OTT प्लान की कीमत 599 रुपये है, जिसमें 75Mbps की स्पीड मिलेगी.
वहीं सुपर प्लान की कीमत 699 रुपये है. इसमें यूजर्स को 125Mbps की स्पीड मिलेगी. ये दोनों ही प्लान्स ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए हैं. आइए जानते हैं BSNL Bharat Fiber प्लान्स की डिटेल्स.
दोनों ही प्लान्स नए और मौजूदा कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे. Fiber Basic OTT प्लान के लिए यूजर्स को 599 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे. इसमें 75Mbps की स्पीड से 4000GB डेटा हर महीने मिलेगा. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा 4Mbps की स्पीड से मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बिना सेट-टॉप बॉक्स देख पाएंगे TV चैनल्स, BSNL ने लॉन्च की गजब की सर्विस! जानें कैसे करता है काम
इस प्लान में कंपनी Disney+ Hotstar Super प्लान और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. BSNL का ये प्लान सभी सर्किल के लिए उपलब्ध है.
वहीं Fiber Basic Super प्लान की बात करें, तो इसके लिए हर महीने 699 रुपये खर्च करने होंगे. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 125Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है. इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को 4000GB डेटा हर महीने मिलेगा. FUP लिमिट पहुंचने के बाद यूजर्स को 8Mbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: नए साल पर BSNL यूजर्स को झटका! बंद हो गए ये सस्ते प्लान्स, जानें डिटेल्स
इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा कंज्यूमर्स ऐड-ऑन पैक के जरिए OTT सर्विस को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. ये प्लान पंजाब को छोड़कर सभी सर्किल में उपलब्ध है.
इन दोनों प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने कई प्लान्स को बंद भी किया है. जिन कंज्यूमर्स ने डिस्कंटीन्यू हुए प्लान्स को खरीदा है, वे 1 अप्रैल के बाद ऑटोमेटिक नए प्लान्स पर माइग्रेट हो जाएंगे.
aajtak.in