Apple Watch का कमाल! वक्त रहते किया अलर्ट और MP के शख्स की बच गई जान

Apple Watch ने एक बार फिर से एक शख्स की जान बचाई है. मध्य प्रदेश के शख्स कंपनी की सीईओ टिम कुक को लेटर भी लिखा है. वॉच ने वक्त रहते शख्स को रिमाइंडर दिया और उनकी बचाई जा सकी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Apple Watch ने वक्त रहते दिया अलर्ट. (Photo: Unsplash.com) Apple Watch ने वक्त रहते दिया अलर्ट. (Photo: Unsplash.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

कभी  कलाई घड़ी का इस्तेमाल समय देखने के लिए होता था और आज की स्मार्टवॉच जिंदगी तक बचाने का काम आ रही है. Apple Watch ने एक बार फिर से एक भारतीय शख्स की जान बचाने का काम किया है. मध्य प्रदेश के शख्स ने ऐपल वॉच के इस फीचर को लेकर थैंक्यू भी कहा है. 

मध्य प्रदेश में राइस मैन्युफैक्चरर साहिल (26) ने ऐपल वॉच के खास फीचर को जान बचाने के लिए थैंक्यू कहा है. दरअसल, वॉच ने साहिल को वक्त रहते अलर्ट दिया और डॉक्टर ने वक्त रहते उनको अस्पताल में एडमिट कर लिया और उनकी जान बचा ली. 

Advertisement

3 साल से यूज कर रहे हैं ऐपल वॉच 

साहिल करीब 3 साल से Apple Watch Series 9 का यूज कर रहे हैं. बीते सप्ताह वे अपने बिजनेस के लिए जबलपुर गए थे और वहां से ट्रेन से लौटने वाले थे. अचानक ही उनके स्मार्टवॉच पर अलर्ट आने लगा. यह अलर्ट हार्ट रेट को लेकर था. 

यह भी पढ़ें: Apple के 'सबसे बड़े ऐप' की टीम को OpenAI ने खरीदा, Sam Altman की बड़ी तैयारी

मूवी देखने के दौरान मिला अलर्ट

दरअसल, बिजनेस मीटिंग के बाद वह मूवी देखने चले गए. इसके बाद करीब 3 घंटे की मूवी देखने के दौरान ही उनकी स्मार्टवॉच हार्ट रेट को लेकर अलर्ट देने लगी. वॉच पर हार्ट रेट 150 पर थी, जो 10-15 मिनट को लकर था. 

डॉक्टर के पास गए 

मूवी देखने के बाद उनकी ट्रेन का समय हो रहा था. अचानक बढ़े हुए हार्ट रेट को उन्होंने नजर अंदाज नहीं किया है. इसके बाद जब वे चेकअप के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने ECG कराई, जो नॉर्मल दिखाई दी. इसके बाद ब्लड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट देखकर डॉक्टर ने तुरंत कहा कि आप अस्पताल में भर्ती हो जाएं. उनका ब्लड प्रेशर 180/120 पर था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा कदम, रिमूव कर दिए ये पॉपुलर डेटिंग ऐप्स, ये है बैन की वजह

डॉक्टर ने कराए जरूरी टेस्ट 

डॉक्टर ने बताया कि उनकी हार्टबीट काफी ज्यादा थी और ट्रेन सफर के दौरान उनको स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज हो सकता था. अब स्मार्टवॉच की बदौलत उनकी जान बचाई गई है . इसके बाद उन्होंने सीधे Apple CEO टिम कुक को ईमेल कर दिया.

Apple Watch के अंदर हैं कई लाइफ सेविंग फीचर 

Apple Watch के अंदर ढेरों फीचर्स मिलते हैं. इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर भी है, जो यूजर्स के लिए बड़े ही काम के साबित होते हैं. इसमें ECG, टेंपरेचर सेंसिंग, मासिक धर्म चक्र (Cycle Tracking), हाई और लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन, क्रैश डिटेक्शन और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement