Type-C पोर्ट के साथ आ सकते हैं नए iPhones लेकिन सभी चार्जर का नहीं मिलेगा सपोर्ट

नए रूल की वजह से Apple जल्द iPhones को कस्टमाइज्ड USB Type-C पोर्ट के साथ उतार सकता है. हालांकि, इसको आप एंड्रॉयड फोन के चार्जर से चार्ज नहीं कर सकते हैं. इसको लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है. यहां पर आपको पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
iPhones में दिए जा सकते हैं कस्टमाइज्ड USB Type-C पोर्ट iPhones में दिए जा सकते हैं कस्टमाइज्ड USB Type-C पोर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

कोई ऑप्शन नहीं बचने के बाद Apple अब आने वाले आईफोन को USB Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च करेगा. iPhone में USB Type-C पोर्ट देने की बात कॉमन चार्जर रूल के कारण कही जा रही है. हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone को आप एंड्रॉयड के टाइप-सी पोर्ट से चार्ज नहीं कर सकते हैं. 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐपल इसके लिए कस्टमाइज्ड USB Type-C पोर्ट पेश करेगा. इसको केवल आईफोन के लिए बनाया जाएगा. पिछले साल यूरोपियन यूनियन ने ऐपल चार्जिंग पोर्ट में USB-C कनेक्टर देने के लिए कहा था. 

Advertisement

अभी कंपनी USB Type-C पोर्ट्स अपने MacBook और iPad के साथ देती है. कंपनी ने कन्फर्म किया है को इसको आईफोन के लिए भी दिया जाएगा. ऐपल EU के ऑर्डर को मानेगा लेकिन चीनी ट्विटर कहे जाने Weibo पर एक रिपोर्ट आई है. 

मिल सकता है कस्टमाइज्ड Type-C पोर्ट

इसमें बताया गया है कि कंपनी इसको इतना आसान नहीं बनाने वाली है. iPhones में USB Type-C पोर्ट जरूर दिया जाएगा लेकिन कंपनी इसके लिए कस्टम इंटीग्रेटेड सर्किट या IC इंटरफेस पोर्ट के लिए बना सकती है. 

ऑथेंटिकेशन प्रोसेस का हो सकता है सपोर्ट

ऐपल iPhones को लाइटनिंग पोर्ट के साथ लॉन्च करता है. इसमें बिल्ट इन ऑथेंटिकेशन प्रोसेस दिया जाता है. आसान भाषा में समझें तो आईफोन के लिए डिजाइन किए गए चार्जर से ही केवल इसको चार्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

अगर रिपोर्ट सही होती है को Apple लाइटनिंग पोर्ट के ऑथेंटिकेशन प्रोसेस की तरह ही USB-C पोर्ट में भी कस्टम IC चिप ऐड कर सकता है. यानी जो ऐपल के लिए एक्सेसरीज नहीं बने हैं उनके लिए हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर और फास्ट चार्जिंग को लिमिट किया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement