Apple का बड़ा प्लान, तैयार हो रहा है फ्यूचर iPhone? डिस्प्ले में लिपटा होगा हैंडसेट

Apple एक नया iPhone तैयार कर रहा है, जो एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ अनवील होगा. इस हैंडसेट के चारों तरफ डिस्प्ले मिलेगी. इसमें सेल्फी कैमरे और सेंसर के लिए भी कटआउट नहीं दिया जाएगा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. इस हैंडसेट को iPhone की 20वीं एनिवर्सिरी के दौरान अनवील किया जा सकता है.

Advertisement
Apple (Photo: Reuters) Apple (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

Apple के फोल्ड हैंडसेट को लेकर कई बार सवाल किए जाते हैं. अब शायद कंपनी उससे एक कदम आगे निकलने का प्लान बना चुकी है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक नया हैंडसेट तैयार कर रही है, जो चारों तरफ से ग्लास यानी डिस्प्ले से कवर होगा. इसमें कोई कैमरा और सेंसर के लिए कटआउट नहीं दिया जाएगा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

Advertisement

इस हैंडसेट को साल 2027 में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस हैंडसेट के चारों तरफ डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो इसे फ्यूचर लुक्स देगा. आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस तरह का डिजाइन Xiaomi साल 2019 में अनवील कर चुकी हैं, जिसका नाम Xiaomi Mi Mix Alpha था, जिसमें मोबाइल के चारों तरफ डिस्प्ले था.  

मिलेगा ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 

फ्यूचरिस्टिक iPhone में ज्यादा एकदम नया डिजाइन देखने को मिल सकता है. इस अपकमिंग हैंडसेट में ज्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा. बताते चलें कि iPhone 16 Pro का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.1 परसेंट का है. 

यह भी पढ़ें: 10 साल बाद क्या खत्म हो जाएगी iPhone की जरूरत? Apple के चीफ ने AI को लेकर कही ये बात

Advertisement

लंबे समय से काम कर रहा है Apple 

Apple इस डिजाइन को लेकर लंबे समय से काम कर रहा है. साल 2019 में एक पेटेंट भी सामने आया था, जिसमें इस डिजाइन के संकेत मिले थे. हालांकि इस तरह का डिजाइन तैयार करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. 

खास डिस्प्ले बनाने की जारी है तैयारी

Apple का डिस्प्ले Samsung और LG की तरफ से प्रोवाइड कराया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कंपनियों को भी स्मार्टफोन के लिए एक Flexible OLED पैनल्स तैयार करने में चैलेंजस आ रहे हैं, क्योंकि इस डिस्प्ले को बिना टूटे कर्व और बेंड कराना है. Apple जल्द ही इस परेशानी को सॉल्व कर सकता है और अपनी इस डिस्प्ले को तैयार कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: Apple की बड़ी तैयारी, iOS 19 Leaks से खुलासा, जानें क्या मिलेंगे नए फीचर्स? 

Apple तैयार कर रहा है और भी प्रोडक्ट- रिपोर्ट्स 

Apple कई कमाल के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिनकी लॉन्चिंग के बाद आपको एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसमें Foldable iPhone, कैमरे के साथ आने वाला AirPods जैसे नाम शामिल हैं. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement