Apple AirPods Pro से चेक कर पाएंगे बॉडी टेम्प्रेचर और कानों की कंडिशन, ऐपल की तैयारी!

Apple AirPods Pro में नए फीचर्स को शामिल करने जा रहा है. इसके बाद यूजर्स वायरलेस इयरबड्स की मदद से कान की सुनने की क्षमता और बॉडी टेम्प्रेचर चेक कर सकेंगे. यह फीचर IOS17 के साथ मिलकर काम करेगा. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है. इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Advertisement
Apple AirPods में मिलेंगे नए फीचर्स. (Photo: Apple) Apple AirPods में मिलेंगे नए फीचर्स. (Photo: Apple)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

Apple के प्रोडक्ट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. अब ऐपल AirPods में नए फीचर्स शामिल करने जा रहा है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, नेक्स्ट AirPods में यूजर्स अपनी बॉडी का तापमान और सुनने की क्षमता (Hearing Health) चेक कर सकेंगे. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ AirPods में नए काबिलियत मिलने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स हेल्थ फीचर्स चेक कर सकेंगे. इसके लिए iOS 17 का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही कान के कैनल की मदद से बॉडी के टेंपरेचर चेक कर सकेंगे.

Advertisement

मिलेगा Type USB-C सपोर्ट 

ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने बताया है कि ऐपल के न्यू हेडफोन में Type USB-C पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही कंपनी न्यू  AirPods Pro और AirPods Max models को लॉन्च करने की योजना बना रही है. 

पहले से मौजूद है ये सपोर्ट 

AirPods में पहले से Audiograms का सपोर्ट मौजूद है.  Audiograms के चलते एयरपोड्स ये पता करते हैं कि कब आपकी सुनने की क्षमता कमजोर हो सकता है और वह ऑटोमैटिक ऑटोट्यून करती है. अभी यूजर्स Audiograms जनरेट करने के लिए app Mimi का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अन्य वायरलेस इयरबड्स में ये खूबी 

AirPods के Audiograms जैसा फीचर्स अन्य ब्रांड के इयरबड्स में भी मौजूद है. Jabra Elite 75t में साल 2020 में इस फीचर्स को MySound नाम देकर शामिल किया था. इसमें अलग-अलग टोन के ऑप्शन मौजूद हैं. बताते चलें कि भारत समेत दुनियाभर में ऐपल के एयरपोड्स को काफी पसंद किया जाता है, जिसकी वजह इनका हार्डवेयर, फीचर और डिजाइन शामिल है. हालांकि कई छोटे ब्रांड ने इन बड्स का डिजाइन कॉपी करके अपने प्रोडक्ट बेचे हैं. हालांकि उनमें ऐप्पल जैसा हार्डवेयर नहीं दिया जाता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement