इन iPhone को नहीं किया जाएगा रिपेयर, ऐपल ने जारी किया फरमान!

ऐपल के इंटर्नल मेमो में ऐपल सर्विस सेंटर और ऑथराइज्ड सेंटर्स को हिदायत दी गई है कि लॉस्ट और स्टोलेन मार्क किए गए iPhone को रिपेयर नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST
  • लॉस्ट और स्टोलेन मार्क किए गए आईफोन नहीं होंगे रिपेयर?
  • ऐपल के इंटर्नल मेमो में दी गई स्टोर कर्मचारियों को हिदायत

Apple अब उन iPhones को रिपेयर नहीं करेगा जिन्हें Lost या Stolen मार्क किया गया है. ऐपल के इंटर्नल मेमो के मुताबिक GSMA Device Registry में Stolen या Lost मार्क किए गए आईफोन को रिपेयर करने से कंपनी मना कर देगी. 

जिन iPhone को MobileGenius या GSX Systems में स्टोलेन मार्क किया गया है उन्हें ऐपल ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर रिपेयर कराना मुमकिन नहीं होगा. बता दें कि ऐपल ने ऐपल स्टोर्स और ऐपल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स को एक इंटर्नल मेमो सेंड किया है जिसे MacRumours ने ऐक्सेस किया है. 

Advertisement

इस मेमो के मुताबिक किसी भी आईफोन को ऐपल ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर रिपेयर कराने पर कंपनी इसे GSMA Device Registry डेटाबेस से चेक करेगी अगर वहां स्टोलेन मार्क है तो इसे रिपेयर करने से मना कर दिया जाएगा. 

गौरतलब है कि ऐपल की मौजूदा पॉलिसी है जिसके तहत कंपनी अभी भी खोए हुए या स्टोलेन मार्क किए गए फोन को रिपेयर नहीं करती है. हालांकि ये तभी होता है जब iPhone में Find My फीचर एनेबल किया गया होता है. 

कंपनी की नई पॉलिसी उन आईफोन्स पर लागू होगी जिनमें Find My फीचर डिसेबल्ड है. यानी अब दोनों तरह से जिनमें Find my फीचर एनेबल हैं या डिसेबल हैं, उन्हें रिपेयर नहीं किया जा सकेगा. 

क्या है GSMA Device Regsitry? 

GSMA रजिस्ट्री एक डेटाबेस है जहां चोरी किए गए या खोए हुए iPhone की डिटेल्स होती हैं. GSMA ऑर्गनाइजेशन एक ग्लोबल रजिस्ट्री मेनेटेन करती है जहां स्मार्टफोन ओनर्स डिवाइसेज खो जाने या चोरी होने की स्थिति में डिटेल्स यहां दर्ज कराते हैं. 

Advertisement

उदाहरण के तौर पर आपको फोन चोरी होता है या खो जाता है तो ऐसे में आप यहां रिपोर्ट कर सकते हैं. तमाम जानकारियों को इस डेटाबेस में रखा जाता है और डिवाइस का यूज ब्लॉक कर दिया जाता है. 

GSMA की इस रजिस्ट्री में यूजर्स, मोबाइल कंपनिया, डिस्ट्रिब्यूटर, रिटेलर, इंश्योरर कोई भी रिपोर्ट कर सकता है. फ्लैग्ड डिवाइस की पहचान IMEI नंबर से की जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement