Apple करने जा रहा बड़ा बदलाव? सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के होंगे नए नाम- रिपोर्ट

Apple अब एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम को रिनेम कर सकती है. इस साल जून में होने वाले वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Apple WWDC 2026) के दौरान कंपनी iOS19 की जगह iOS 26 को अनवील कर सकती है. इसके साथ ही अन्य OS के नाम को बदला जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Apple iPhone Apple iPhone

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

Apple एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके बाद उसके ऑपरेटिंग सिस्टम को नया मिलेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने OS के नाम को रिनेम करने जा रही है. इस बदलाव का ऐलान जून में होगा.  

दरअसल, हर साल की तरह Apple इस साल भी डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC का आयोजन करने जा रही है, जिसकी शुरुआत 9 जून से होगी. इस दौरान कंपनी अपने न्यू ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करेगी. 

Advertisement

iOS 19 की जगह iOS 26 लॉन्च होगा

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Apple WWDC 2025 के दौरान iOS 19 की जगह iOS 26 को अनवील किया जा सकता है. इसके साथ ही अन्य डिवाइस के लिए आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम भी रिनेम हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: अपडेट हुई Apple Vintage लिस्ट, शामिल हुए ये iPhone और iPad

Apple के पास ढेरों ऑपरेटिंग सिस्टम 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि कंपनी की तरफ से अलग-अलग सेगमेंट के प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग नाम के OS हैं. जहां iPad के लिए iPadOS है, Apple Watch के लिए  watchOS और टीवी के लिए tvOS है. इन OS को अलग-अलग समय लॉन्च किया गया, जिसकी वजह से सभी के नाम के पीछे अलग-अलग नंबर की सीरीज है. 

Advertisement

सभी OS के डिजिट में होगा बदलाव 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंपनी अपने OS के नंबर में समानता लाने के लिए सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को रिनेम करने जा रही है. इसमें कंपनी सिर्फ लास्ट के डिजिट में बदलाव करेगी. 

यह भी पढ़ें: Apple ने चार महीने में भारत से मंगाए 1.15 करोड़ iPhone, रिपोर्ट में खुलासा

Apple ऐसे कर सकता है नए नाम 

रिपोर्ट्स में बताया है कि ऑपरेटिंग सिस्टम के नए नाम iOS 26, iPadOS 26, macOS 26, watchOS 26, tvOS 26 और visionOS 26 होंगे. मौजूदा समय में इन iOS के नाम कुछ इस प्रकार हैं जैसे  iOS 18, watchOS 12 और  visionOS 2 हैं. 

सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट दोनों ने वर्ष-आधारित नंबर सिस्टम का यूज किया है. अब Apple कंपनी भी इसी तरह के सिस्टम को फॉलो कर सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस जानकारी कंफर्म नहीं किया है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement