बिना खरीदें यूज कर सकेंगे iPhone? ऐपल का नया प्लान, सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगे फोन और सर्विसेस

Apple iPhone Subscription Plan: ऐपल जल्द ही आईफोन के लिए सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान लॉन्च कर सकती है. इसमें यूजर्स को आईफोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि यूजर्स मंथली चार्ज देकर ही इस सर्विस को यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
iPhone Subscription iPhone Subscription

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • ऐपल सब्सक्रिप्शन सर्विस पर कर रहा काम
  • मंथली सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा आईफोन
  • अभी सॉफ्टवेयर के लिए मिलता है ऐसा प्लान

इंडस्ट्री में कुछ भी नया करने की बात होती है, तो ऐपल का नाम पहली कतार में होता है. चाहे फोन में 3.5mm ऑडियो जैक रिमूव करना हो या फिर पर्यावरण संरक्षण के नाम पर बॉक्स से चार्ज हटाना, ऐपल ने दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों से पहले इस तरह के कदम उठाए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल सब्सक्रिप्शन सर्विस पर काम कर रही है, जिसके तहत कंपनी आईफोन और दूसरे हार्डवेयर प्रोडक्ट्स को ऑफर कर सकती है.

Advertisement

ब्रांड अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट्स को सब्सक्रिप्शन बेस्ड सेल पर मूव करने की प्लानिंग में है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल अपने आईफोन और आईपैड को सब्सक्रिप्शन पर बेचेगा, जिसके बाद यूजर्स को हर महीने इसका एक निश्चित अमाउंट देना होगा.

कंज्यूमर्स को ऐपल के इन प्रोडक्ट्स को खरीदने की जरूरत नहीं होगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो ऐपल की हार्डवेयर सब्सक्रिप्शन सर्विस पर अभी भी काम चल रहा है और ऐपल इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. 

कैसे काम करेगा प्लान

ऐपल के लिए सब्सक्रिप्शन बहुत ही जरूरी है, क्योंकि कंपनी की कुल आय में इसका बड़ा योजदान है. हालांकि, अभी तक ऐपल सिर्फ सॉफ्टवेयर सर्विस को सब्सक्रिप्शन पर ऑफर करता है. कंपनी Apple Music, iCloud, ऐपल टीवी प्लस, ऐपल फिटनेस प्लस और Apple Arcade जैसी सर्विसेस सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल पर ऑफर करती है. साथ ही ब्रांड ऐपल वन बंडल ऑफर करता है, जिसमें कंपनी की कई सॉफ्टवेयर सर्विसेस का सब्सक्रिप्शन एक जगह पर मिलता है. 

Advertisement

कितने देने होंगे पैसे

सब्सक्रिप्शन पर हार्डवेयर को बेचना ऐपल की सबसे बड़ी सब्सक्रिप्शन सर्विस होगी और सॉफ्टवेयर की तरह ही कंपनी आईफोन को भी ऐपल वन सब्सक्रिप्शन बंडल के साथ लॉन्च कर सकती है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हार्डवेयर सब्सक्रिप्शन सर्विस का चार्ज इंस्टॉलमेंट की तरह नहीं होगा, जहां आप 12 या 24 महीने में डिवाइस की पूरी कीमत का भुगतान कर देते हैं. आईफोन सब्सक्रिप्शन में यूजर्स नए हार्डवेयर पर अपग्रेड कर सकेंगे. हालांकि, इसका अमाउंट कितना होगा इसकी फिलहाल जानकरी नहीं है. 

कुछ भी कन्फर्म नहीं है

ऐपल सब्सक्रिप्शन के तौर पर कंज्यूमर्स से एक निश्चित फीस ले सकता है, जिसमें आईफोन की कीमत का कुछ हिस्सा शामिल होगा. साथ ही अगला आईफोन लॉन्च होने पर आप बिना उसे खरीदे अपने डिवाइस को अपग्रेड कर सकेंगे. ऐपल अपने सॉफ्टवेयर सर्विसेस को भी इसमें जोड़ सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement