Apple iPhones की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और अब कंपनी ने अपने नेक्स्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन की तैयारी शुरू कर दी है, जिसका दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया है. दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया है कि Apple iPhone 17e मई 2026 में लॉन्च हो सकता है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक कंपनी ने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च नहीं किया है, जो आमतौर पर हर सितंबर में होती है, उसके बाद iPhone 17e को लॉन्च किया जाएगा.
Apple ने अभी कुछ सप्ताह पहले ही Apple iPhone 16e को लॉन्च किया था जिसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी थी. अब iPhone 17e की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. .यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा. हालांकि अभी तक कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह 80 हजार रुपये से कम होगी.
मिलेगी नेक्स्ट जनरेशन चिपसेट
Apple ने अपनी पहली C1 चिप के साथ iPhone 16e को लॉन्च किया था और अब iPhone 17e को C2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसके फीचर्स के बारे में जल्द ही खुलासा होगा.
यह भी पढ़ें: कैसा होगा Apple iPhone Fold? लीक हुए फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत
क्या मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप
iPhone 16e के अंदर सिंगल रियर कैमरा और स्टैंडर्ड नॉच का इस्तेमाल किया था. ऐसे में iPhone 17e अगर लॉन्च होता है तो यह पुराने वर्जन का अपग्रेड मॉडल होगा. इसमें डायनामिक आइलैंड नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकेगा. हालांकि हमें भी कंपनी के कंफर्मेशन का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: WHOOP 4.0 Review: क्यों इस फिटनेस बैंड को Apple Watch से भी बेहतर मानते हैं एथलीट्स?
टिप्स्टर का दावा, अगले महीने होगी लॉन्चिंग
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में एक टिप्स्टर का हवाला दिया है, जिसने बताया है कि iPhone 17e को अगले साल 2026 के मई महीने लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस जानकारी को कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है. ये रिपोर्ट्स सही साबित होती है तो आने वाले दिनों में इसको लेकर और भी डिटेल्स सामने आएंगी.
aajtak.in