iPhone 17 में मिलेगी तीन गुना फास्ट चार्जिंग, ये है कंपनी की तैयारी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Apple iPhone 17 और iPhone17 Pro सीरीज को बीते साल की तरह इस साल भी सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस साल iPhone 17 में 50W Wireless MagSafe चार्जिंग मिल सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro (Credit: X/ @iDeviceHelpus) iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro (Credit: X/ @iDeviceHelpus)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

Apple इस साल अपनी iPhone की लेटेस्ट सीरीज से पर्दा उठाएगा, जिसका नाम iPhone 17 और iPhone 17 Pro होगा. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस बार कंपनी फास्ट वायरलेस चार्जिंग देगी, जो कम समय में बैटरी का चार्ज करके दिखाएगा. 

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि इस बार कंपनी MagSafe चार्जर को अपडेट कर सकती है, जिसकी मदद से यूजर्स का फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा. यह 50W का फास्ट चार्जर हो सकता है, यह चार्जिंग कैपिसिटी मौजूदा MagSafe चार्जिंग कैपिसिटी से करीब तीन गुना है. 

Advertisement

MagSafe चार्जिंग का फायदा और ऐसे काम करता है

MagSafe चार्जिंग टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले पावरबैंक हैंडसेट के बैक पैनल से चिपक जाते हैं, जिसमें मैग्नेटिक फील्ड का यूज किया जाता है. एक बार पावर बैंक हैडसेट से चिपक जाते हैं, उसके बाद फोन चार्ज होना शुरू कर देता है. अभी चार्जिंग में थोड़ा समय लगता है, लेकिन 50W के वायरलेस चार्जिंग के दौरान लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा. 

यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

आ रहे हैं न्यू MagSafe चार्जिंग मॉडल्स 

MagSafe आने वाले दिनों में दो नए मॉडल्स चार्जिंग पैड्स को लॉन्च कर सकता है, जिनके मॉडल्स के नाम सामने आए हैं, जो नाम A3502 और A3503 होंगे. ये नंबर ताइवान की नेशनल कम्युनिकेशन कमिशन के डेटा बेस से सामने आई हैं. 

Advertisement

iPhone 17 Air भी होगा लॉन्च 

Apple इस साल iPhone 17 Air नाम का मॉडल लॉन्च कर सकता है. इस हैंडसेट के लेकर लंबे समय से रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिसमें अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. यह एक स्लिम हैंडसेट होगा और उसमें कई अच्छे स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का Tech कंपनियों पर तगड़ा वार... अमेरिका से बाहर बनने वाले iPhone समेत सभी स्मार्टफोन पर लगेगा 25% टैरिफ

iPhone 17 Air में मिलेगा सिंगल रियर कैमरा 

iPhone 17 Air स्लिम हैंडसेट होगा, जिसमें बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा. यह कैमरा 48MP का कैमरा होगा. iPhone 17 Air की मोटाई 5.5mm से 6mm के बीच हो सकती है. ऐसा होता है तो ये फोन अब तक का सबसे पतला iPhone बन जाएगा. फिलहाल iPhone 6 अब तक का सबसे Apple का स्मार्टफोन है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement