पेंसिल से भी पतला होगा iPhone 17 Air, वीडियो से हुआ खुलासा

Apple iPhone 17 Air को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसमें एक वीडियो सामने आया है और उसमें दावा है कि यह हैंडसेट काफी स्लिम होगा. इसकी थिकनेस 5.65mm होगी. अगर ये दावा सही साबित होता है तो यह एक स्टैंडर्ड पेंसिल से भी ज्यादा स्लिम होगा. आमतौर पर पेंसिल की थिकनेस 6mm होती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
iPhone 17 Air hand-on video leaked, could be slimmer than a pencil iPhone 17 Air hand-on video leaked, could be slimmer than a pencil

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

Apple iPhone 17 सीरीज आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च होगी. इस सीरीज के तहत कंपनी एक स्लिम हैंडसेट भी लॉन्च करने जा रही है. इस अपकमिंग हैंडसेट का नाम iPhone 17 Air होगा. इस हैंडसेट को लेकर एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें बताया है कि यह हैंडसेट पेंसिल से भी ज्यादा स्लिम होगा. 

इंडियाटुडे ने एक यूट्यूबर का हवाला देकर बताया है कि वीडियो में iPhone 17Air के डिजाइन का एक डमी मॉडल के जरिए दिखाने की कोशिश की है. यहां हैंडसेट की थिकनेस को दिखाया गया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.  

Advertisement

दावा, iPhone 17 Air  की ये होगी थिकनेस 

रिपोर्ट्स में बताया है कि इस अपकमिंग हैंडसेट की थिकनेस  5.65mm होगी. अगर ये दावा सही साबित होता है तो यह एक स्टैंडर्ड पेंसिल से भी ज्यादा स्लिम होगा. आमतौर पर पेंसिल की थिकनेस 6mm होती है.

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi स्मार्टफोन सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

iPhone 17 Air को पहले भी हो चुका है दावा 

इससे पहले जो रिपोर्ट्स सामने आईं थीं, उनमें दावा किया था कि iPhone 17 Air की थिकनेस 5.5mm की होगी और अब दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग हैंडसेट की थिकनेस 5.65mm होगी. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस हैंडसेट की थिकनेस को ऑफिशियली रिवील नहीं किया गया है. 

iPhone 17 लाइनअप कब होगा लॉन्च 

Apple हर साल की तरह इस साल भी सितंबर महीने में अपने एक इवेंट का आयोजन करेगा. इस दौरान कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone को अनवील करेगा. इस साल iPhone 17 और iPhone 17 Pro को लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन, लैपटॉप और चिप्स पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ, ट्रंप प्रशासन का ऐलान

नहीं लॉन्च होगा iPhone 17 Plus 

मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस बार कंपनी इस साल iPhone 17 Plus को लॉन्च नहीं करेगी, उसकी जगह पर iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकती है. इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई लीक्स रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement