Apple और Google पर दर्जनों 'गंदे ऐप', महिलाओं की बना रहे अश्लील इमेज

Apple और Google ने न्यूड इमेज ऐप्स को बैन किया हुआ है. इसके बावजूद दोनों प्लेटफॉर्म के ऐप स्टोर पर कई ऐप्स ऐसे हैं जो अश्लील इमेज बना रहे हैं. कई ऐप्स महिलाओं को बिना परमिशन के उनकी इमेज से कपड़ों को उतार रहे हैं. ये जानकारी एक रिपोर्ट्स से मिली है.

Advertisement
स्मार्टफोन के ऐप स्टोर पर ढेरों ऐप्स. (File Photo: Unsplash) स्मार्टफोन के ऐप स्टोर पर ढेरों ऐप्स. (File Photo: Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

Apple और Google ने पहले ही अश्लील इमेज बनाने वाले ऐप्स को बैन किया हुआ है. लेकिन एक नई रिपोर्ट्स में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. टेक ट्रांस्पेरेंसी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों ही प्लेटेफॉर्म पर ढेरों ऐप्स ऐसे हैं, जो महिलाओं की नॉर्मल इमेज को बिना उनकी परमिशन के अश्लील इमेज में कन्वर्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स में बताया है कि ऐपल के ऐप स्टोर और एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसे ऐप्स हैं, जो महिलाओं की साधारण इमेज को बिना उनकी परमिशन के बिना कपड़ों वाली इमेज में कन्वर्ट कर रहे हैं. दोनों प्लेटफॉर्म पर इस तरह के ऐप्स की संख्या 100 से ज्यादा है.  

दोनों ऐप स्टोर पर कितने-कितने ऐप

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल के ऐप स्टोर पर करीब 47 ऐप्स और प्ले स्टोर पर 55 ऐप्स ऐसे हैं. ये ऐप्स महिलाओं की फोटो और वीडियो में उनके कपड़े हटाने फीचर दे रहे हैं. कई ऐप तो फुली न्यूड करके दिखा जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आ गया New Aadhaar App, मोबाइल नंबर से लेकर पता बदलने तक मिलेंगे ये फीचर्स

ये ऐप्स दुनियाभर में मौजूद हैं. हालांकि कंपनी लगातार ऐसे ऐप्स पर एक्सन ले रही है और उनको रिमूव कर रही है. हालांकि रिपोर्ट्स में ये नहीं बताया है कि रिसर्च में कब से कब तक ये ऐप्स स्पॉट हुए हैं. 

Advertisement

रिपोर्टस में कहा कि इन ऐप को खोजना आसान

रिपोर्ट में दावा किया है कि ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर इन ऐप्स को खोजना बहुत ही आसान है. सिंपल वर्ड nudify या undress जैसे शब्दों के साथ न्यू ऐप को सर्च किया जा सकता है. 

70 करोड़ बार से ज्यादा डाउनलोड्स 

डेटा के मुताबिक, इन ऐप्स को दुनियाभर में 70 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इनसे 11.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का रेवेन्यू कमाया जा चुका है. 

यह भी पढ़ें: 1 फरवरी के बाद स्मार्टफोन होंगे सस्ते या महंगे? Budget 2026 से खुलेगा राज!

किसी भी महिला की उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर उसकी फोटो में से उसके कपड़े हटाकर इमेज बनाना गैर कानूनी है. ऐसा करना आपको जेल पहुंचा सकता है. इसलिए हम सलाह देते हैं कि ऐसे ऐप्स से दूर रहना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement