Apple Event 2024: Apple Let Loose इवेंट आज, लॉन्च होगा नया iPad, Pencil और बहुत कुछ

Apple Event 2024: Apple Let Loose इवेंट की शुरुआत आज शाम भारतीय समयनुसार 7:30 पर होगी. आज के इस इवेंट में नए iPad, Apple Pencil, Magic Keyboard और असेसरीज को पेश किया जाएगा. यह एक ग्लोबल इवेंट है और इसे कंपनी के Youtube चैनल, Apple TV और Apple की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Apple Event 2024 Apple Event 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

Apple Event 2024: Apple Let Loose इवेंट का आयोजन आज शाम भारतीय समयनुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस इवेंट के दौरान नए iPad और iPad असेसरीज को पेश किया जाएगा. इस इवेंट को Apple TV और Apple की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 

इस इवेंट को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं. कई रिपोर्टस में नए iPad का जिक्र है. एक रिपोर्ट्स में दावा किया है कि iPad Pro मॉडल्स में OLED स्क्रीन और अपग्रेड चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

ऐसा पहली बार होगा, जब  iPad में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. iPad Pro मॉडल्स के साथ 11 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन वाला मॉडल्स पेश किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Apple की बड़ी कार्रवाई, App Store से रिमूव किए न्यूड फोटो बनाने वाले AI ऐप्स

मिल सकती है M4 Chip

iPad Pro मॉडल्स में M4 Chip का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. पुरानी अफवाहों पर गौर करें तो M3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके साथ हाल ही में कई कंप्यूटर को लॉन्च किया जा चुका है. 

Tim Cook ने किया पोस्ट 

यह भी पढ़ें: iPhone और PC पर काम करना होगा आसान! जानें क्या है Apple का OpenELM

Advertisement

Apple Pencil और मैजिक कीबोर्ड भी होगा लॉन्च 

iPad Pro और iPad Air में न्यू Apple Pencil को भी दिया जाएगा. यह Haptic Feedback के साथ आएगी. इसके अलावा Magic Keyboard folio accessory को भी पेश किया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स को बड़ा ट्रैकपैड मिलेगा. कीबोर्ड में एल्यूमिनियम डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है. कीबोर्ड में Type C USB पोर्ट भी दिया जा सकता है. 

Apple के बारे में जानकारी देने वाले Apple Hub ने बताया कि Apple iPad Air को भी लॉन्च करेगा. इसके अलावा Magic Keyboard की इमेज भी शेयर किया है, जिसमें बड़ा ट्रैकपैड दिखाया है. हालांकि कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन के लिए आज शाम तक का इंतजार करना होगा. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement