Apple ने अपनी एनुअल ऐप स्टोर फ्रॉड एनालिसिस रिपोर्ट को अनवील किया है. इससे पता चला कि कंपनी ने बीते पांच साल के दौरान यूजर्स के करीब 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर बचाए हैं. इस रकम को भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगो तो यह करीब 77 हजार करोड़ रुपये होगी. इसमें 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर सिर्फ साल 2024 में बचाए गए हैं.
Apple अपने App Store और डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए बड़े स्तर पर काम करता है. वह साइबर ठगों को दूर रखने के लिए एक सख्त पॉलिसी का पालन करता है. इसकी वजह से Apple डिवाइस यूजर्स को एक सेफ प्लेटफॉर्म मिलता है.
भरोसेमंद प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराता है
रिपोर्ट्स में बताया है कि App Store अभी 175 देशों में अपनी सर्विस दे रहा है और सभी जगह ट्रस्टेड मार्केटप्लेस प्रोवाइड कराता है. वह फिशिंग ऐप्स और पेमेंट्स स्कैम्स को रोकने के लिए हमेशा साइबर ठगों से एक कदम आगे रहता है.
यह भी पढ़ें: OpenAI ला रहा AI डिवाइस, 555.94 अरब रुपये में खरीदी Apple के डिजाइनर की कंपनी
नियम के खिलाफ जाने वाले ऐप्स को ट्रैक करता है
Apple का एंटी फ्रॉड इंफ्रास्ट्रक्चर फास्ट तरीके से Malicious Activity को ट्रैक करता है और उसे दूर करने का भी काम करता है. सिर्फ साल 2024 में कंपनी ने साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए 1.46 लाख डेवलपर्स अकाउंट को टर्मिनेट कर दिया. इसके अलावा 1,39,000 संदिग्ध अकाउंट को भी रिमूव किया है.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 Air का हुआ बेंड टेस्ट, रिजल्ट जानकर चौंक जाएंगे आप
बीते साल Apple ने 10 हजार अवैध ऐप्स को डिटेक्ट किया और ब्लॉक किया था. ये ऐप्स किसी दूसरे जाने-माने टाइटल्स का यूज करके लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे.
2024 में कंपनी ने 77 लाख ऐप्स का रिव्यू किया
App Store पर सभी ऐप्स का रिव्यू होता है, सिर्फ 2024 में कंपनी ने 77 लाख ऐप्स का रिव्यू किया. इस दौरान 19 लाख से अधिक ऐप्स कंपनी के सिक्योरिटी स्टैंडर्ड पर फेल हो गए. फेल होने वाले ऐप्स को रिजेक्ट कर दिया जाता है.
aajtak.in